अमरावती

पालकमंत्री ने किया संभागीय क्रीडा संकुल का मुआयना

अधिकारियों व कर्मचारियों को दिए आवश्यक निर्देश

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२२ – जिले की पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर (District’s foster minister Ed. Yashomati Thakur) ने सोमवार को संभागीय क्रीडा संकुल का मुआयना किया, और उपस्थित अधिकारी गणेश जाधव सहित कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए. पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने कहा कि क्रीडा संकुल में जो आवश्यक सुधार किए जाने है उनकी संपूर्ण जानकारी दें साथ ही तहसील क्रीडा संकुल के आवश्यक कार्यो की जानकारी भी प्रस्तुत करें ऐसे निर्देश दिए.
जिला क्रीडा संकुल के संदर्भ में कहा कि निर्धारित समय के भीतर कार्रवाई की जाएगी, व इस संदर्भ में स्वतंत्र बैठक का आयोजन किया जाएगा. इस समय पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने संबंधित क्रीडा संकुल के इनडोअर स्टेडियम, शूटिेंग प्रैक्टिस सेंटर, स्क्कैश सेंटर, डांस एंड फिटनेस अकादमी, टेबल टेनिस क्लास, ग्राउंड स्टेडियम का मुआयना किया और विविध मामलों की जानकारी ली. पालकमंत्री आर्चरी रेंज में भी पहुंची और उन्होंने खिलाडियों से बातचीत कर उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.

Back to top button