अमरावती/दि.३ – कोरोना के बढते संक्रमण को नजरअंदाज करते हुए स्थानीय शासकीय ज्ञान विज्ञान संस्था द्वारा प्रवेश शुल्क तीन गुणा बढा दिया गया था. इस अन्यायकारक शुल्क को कम करने की और ऑनलाइन प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए महाविकास आघाडी के सभी विद्यार्थी संगठन की ओर से महाविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा गया था और जिले की पालकमंत्री एड.यशोमती ठाकुर को भी जानकारी दी गई थी. जिसमें इस मामले को लेकर मंगलवार को जिले की पालकमंत्री एड.यशोमती ठाकुर ने विश्रामगृह में शासकीय ज्ञान विज्ञान संस्था के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर मध्यस्थता की इस समय शिवसेना शहर उपप्रमुख आशिष ठाकरे ने बताया कि, विगत शैक्षणिक सत्र में प्रवेश शुल्क प्रास्पेक्टर सहित ५० रु. था. किंतु इस सत्र में इसे १५० रु. कर दिया गया है. तीन गुना प्रवेश शुल्क मंजूर नहीं है.
इस पर जिले की पालकमंत्री एड. यशोमती ठाकुर ने बैठक में प्रवेश शुल्क को १५० रु. से १०० रु. करने के निर्देश संस्था को दिए साथ ही इसी शुल्क में विद्यार्थियों को प्रास्पेक्टर भी उपलब्ध करवाए जाने के निर्देश दिए गए. महाविद्यालय प्रशासन ने इससे पूर्व जिस कंपनी को ऑनलाइन प्रवेश व्यवस्था का ठेका दिया था उसी ठेकेदार के माध्यम से इस वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण की जाए और जिन विद्यार्थियों से १५० रु. शुल्क के रुप में लिए गए थे उन्हें ५० रुपए वापस लौटाने के भी निर्देश जिले की पालकमंत्री एड. यशोमती ठाकुर ने दिए. पालकमंत्री द्वारा बीच का रास्ता निकालने पर अतिरिक्त शुल्क का बोझ घट गया और विद्यार्थियों तथा पालकों ने राहत की सांस ली.