अमरावती

मोझरी, वलगांव, कौंडण्यपुर, शेडगांव में विकास कामों का पालकमंत्री ने किया उद्घाटन

विभिन्न विकास कामों के बारे में विभागीय आयुक्त कार्यालय में हुई बैठक

अमरावती/ दि. 1– जिले में वंदनीय राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज की कर्मभूमि श्रीक्षेत्र मोझरी, संत गाडगेबाबा निर्वाण भूमि वलगांव,श्रीक्षेत्र कौंडण्यपुर व शेडगांव में विकास प्रारूप द्बारा बडी निधि उपलब्ध कराते हुए कई विकास कामों को गति दी गई है. प्रारूप के बचे काम व नए से चलाए जानेवाले विशेष कामों के बारे में सुधारित प्रस्ताव प्रस्तुत करने का निर्देश राज्य की महिला व बाल विकास मंत्री तथा जिला पालकमंत्री एड. यशोमती ठाकुर ने दिया. विभिन्न विकास प्रारूपों के बारे में बैठक पालकमंत्री की अध्यक्षता में विभागीय आयुक्त कार्यालय में हुई. इस समय वे बोल रही थी. इस बैठक में विधायक बलवंतराव वानखडे, विभागीय आयुक्त पियूष सिंह, जिलाधिकारी पवनीत कौर सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे. पालकमंत्री एड ठाकुर ने कहा कि प्रारूप का हर काम विशेष है. गुणवत्तावाली सुविधाओं की निर्मिति इससे हो रही है. राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज के जीवन कार्यो की जानकारी देनेवाली फिल्म जरूरी है. फिल्म के साथ उनके जीवन पर कार्य पर प्रकाश डालने वाली सचित्र जानकारी भी यहां उपलब्ध कराने के लिए प्रकल्प प्रारूप तैयार करने का आग्रह किया. शिराला में काम पूरा करने के लिए पर्यटन अथवा खनिज निधि से राशि उपलब्ध कराने का आग्रह किया. महिलाओं को रोजगार दिलाने के लिए प्रशिक्षण केन्द्र की जरूरत जताई. संत गाडगेबाबा निर्वाण भूमि वलगांव विकास प्रारूप में कई बेहतरीन काम हुए है. यहां संत गाडगेबाबा का पुतला भी प्रस्तावित है. वलगांव एसटी स्थान विकास का काम प्राथमिकता से पूरा करने को कहा. रेवसा, साउर, कामुंजा के विकास कामों को प्रारूप पेश करने का निर्देश दिया. कौंडण्यपुर में उद्यान विकास को गति देने का निर्देश दिया. इसी तरह राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज मोजरी विकास प्रारूप कुल 150 करोड 83 लाख रूपये का है. इस निधि से मोझरी, गुरूदेव नगर, वरखेड, शिराला, यावली गांवों में स्मृति मंदिर,ग्राम सचिवालय, सर्वधर्म प्रार्थनास्थल, शहीद स्मारक, प्रार्थना मंदिर,ग्राम सचिवालय, कांक्रीट रास्ते, चौक सौंदर्यीकरण, वीआईपी गेस्ट हाउस जैसे कामों को गति दी गई है. कई काम पूरे हो गये है. वलगांव विकास प्रारूप से 37.86 करोड रूपये निधि से विभिन्न काम किए जा रहे है. जिलाधिकारी कार्यालय की प्रशासनिक इमारत पर भी बैठक में चर्चा की गई. इसके लिए बजट तैयार किया गया है. काम भी पूरा करने का निर्देश पालकमंत्री एड. यशोमती ठाकुर ने दिया.

Back to top button