अमरावतीमहाराष्ट्र

पालकमंत्री का रवि राणा के निवास पर भव्य स्वागत

अमरावती – जिले के नये पालकमंत्री व प्रदेश के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले का आज नगरागमन पर विधायक रवि राणा के शंकर नगर स्थित निवास पर जोरदार स्वागत किया गया. पूर्व सांसद नवनीत राणा, विधायक रवि राणा और युवा स्वाभिमान के संजय हिंगासपुरे, अवि काले, विनोद जायालवाल व भेंडे आदि ने विशाल पुष्पमाला और सुंदर मोमेंटों देकर बडा ही जोशीला स्वागत किया. उसकी चित्रमय झलकियां. बीजेपी और युवा स्वाभिमान के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.

Back to top button