अमरावती/ दि.21– छत्रपति शिवाजी महाराज के पुतले को लेकर शहर में पिछले कुछ दिनों से राजनीति चल रही है. इस मामले में जिले की पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर का नाम बिना वजह उछाला जा रहा है जिसका निषेध करते हुए अमरावती कृषिउपज मंडी के पूर्व सभापति व संचालक प्रफुल्ल राउत ने कहा कि, पालकमंत्री का अपमान नहीं सहन किया जाएगा.
जिले की पालकमंत्री यशोमति ठाकुर का पुतला बडनेरा में किसी के बहकावे में आकर जलाया गया. यह निंदनीय है यह जिले का अपमान है. सुप्रिम कोर्ट की गाइडलाइन और शासन का जीआर होने के बावजूद भी एक जनप्रतिनिधि व्दारा राजापेठ उडानपुल पर बिना अनुमति शिवाजी महाराज का पुतला स्थापित करना उचित नहीं है. मनपा ने अपने स्तर पर कार्रवाई कर छत्रपति शिवाजी महाराज के पुतले को वहां से हटाया. मनपा में भाजपा की सत्ता है इसलिए इस मामले में बेवजह पालकमंत्री का नाम उछालकर विरोधी केवल स्टंटबाजी कर रहे है ऐसा भी आरोप प्रफुल्ल राउत ने लगाया है.