प्रतिनिधि/ दि.४ तिवसा– जिले की पालकमंत्री यशोमती ठाकुर ने हर वर्ष की परंपरा की तरह इस बार भी उन्होंने तिवसा निर्वाचन क्षेत्र में ७० हजार राखियां भिजवाई है. इसके माध्यम से पालकमंत्री ने राखी पूर्णिमा मनाई. समय बीतने के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार एक ईवेंंट बन गया है. मगर बहन-भाई का रिश्ता मजबूत बनाने का यह अवसर है. अपनापन और प्यार, करीबी रिश्ते सिर्फ उनमें ही होते है, ऐसा नहीं है. कुछ रिश्ते इससे भी परे संजोये जाते है. इसी श्रृंखला में तिवसा निर्वाचन क्षेत्र की विधायक व पालकमंत्री यशोमती ठाकुर ने निर्वाचन क्षेत्र के भाईयों कोे हर वर्ष की तरह राखियां भेजकर भाई प्रेम की भावना व्यक्त की है. पिछले १३ वर्षों से पालकमंत्री ठाकुर यह उपक्रम चला रही है. पालकमंत्री ठाकुर की ओर से भेजे जाने वाली राखियां पॉकेट में डालने के लिए कार्यकर्ता बढचढकर हिस्सा लेते है. उसके बाद राखी के वे पॉकेट घर-घर में दिये जाते है. इस उपक्रम के कारण जनप्रतिनिधि अपना करीबी, अपने घर का व्यक्ति होने की भावना निर्माण होती है. किसी भी तरह की समस्या उनतक पहुंचते ही वे तत्काल उसे सुलझाने के लिए काम में जुट जाती है. राखियां पहुंचने के बाद उन्हें धन्यवाद के सैकडों पत्र मिलना शुरु हो जाते है. पत्र के माध्यम से निर्वाचन क्षेत्र के बांधव शुभकामनाएं भी भेजते है. यह अभियान आगे भी इसी तरह बदस्तूर जारी रहेगा, ऐसी भावना पालकमंत्री यशोमती ठाकुर ने व्यक्त की. मुझे मनीऑर्डर व भेंट वस्तु भी मिलती इस वर्ष कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा है, जिसके कारण कई लोग इस त्यौहार से वंचित रहेंगे. मेरे निर्वाचन क्षेत्र के जनता के साथ खून से भी परे रिश्ता है. मैं मेरे भाईयों को हर वर्ष राखियां भेजती हूंं. इसके बदले में मुझे मनीऑर्डर व भेंट वस्तु भी मिलती है. – यशोमती ठाकुर, पालकमंत्री अमरावती