* निर्वाचितों का समाजबंधुओें ने किया अभिनंदन
अमरावती/दि.4- गत रोज दि गुजराती एज्युकेशन सोसायटी के 12 सदस्यों का चयन करने हेतु मणिबाई हाईस्कुल में मतदान की प्रक्रिया पूर्ण की गई. जिसके बाद मतगणना करते हुए चुनाव परिणाम की घोषणा की गई. साथ ही इस चुनाव में निर्वाचित होनेवाले सदस्यों का समाज बंधुओं द्वारा भावपूर्ण अभिनंदन किया गया.
बता दें कि, दि गुजराती एज्युकेशन सोसायटी में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के साथ ही 12 कार्यकारिणी सदस्यों के निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू की गई थी. जिसके तहत रविवार 3 जुलाई को चुनाव करवाने का निर्णय लिया गया था. हालांकि इससे पहले भी अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद का चुनाव निर्विरोध हो गया और अध्यक्ष पद पर सुरेशभाई राजा तथा उपाध्यक्ष पद पर सीए निलेश लाठिया का निर्विरोध निर्वाचन हुआ. जिसके उपरांत 12 सदस्यों का भी निर्विरोध निर्वाचन कराये जाने के प्रयास किये गये. हालांकि ऐसा करना संभव नहीं हो पाया, क्योंकि 12 सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए चुनावी मैदान में 16 प्रत्याशी डटे हुए थे. ऐसे में गत रोज 12 सदस्यों का चयन करने हेतु अंबापेठ स्थित मणिबाई गुजराती हाईस्कुल में सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक मतदान करवाया गया. इस समय मुख्य चुनाव निर्णय अधिकारी नरेंद्र सागलानी के मार्गदर्शन में सहायक चुनाव निर्णय अधिकारी किरीटभाई गठिया व राजूभाई आडतीया ने चुनावी प्रक्रिया को पारदर्शक तरीके से पूर्ण करवाया. 2 बते तक मतदान की प्रक्रिया चलने के बाद अपरान्ह 3 बजे मतगणना शुरू की गई. जिसे पूरा होने में करीब दो से ढाई घंटे का समय लगा. सभी मतपत्रों की गिनती होने के बाद चुनाव निर्णय अधिकारी नरेंद्र सागलानी ने विजयी रहे प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की.
* ये 12 सदस्य हुए विजयी
दि गुजराती एज्युकेशन सोसायटी की कार्यकारिणी के चुनाव में भरतभाई भावानी, किरणभाई आडतीया, राजेशभाई देसाई, हितेंद्रभाई धाबलिया, मिलनभाई गांधी, राजेशभाई पटेल, परेशभाई राजा, धर्मेशभाई सागलाानी, डॉ. नितीन सेठ, निलेशभाई शाह, रजनीकांत शाह व तुषारभाई श्रॉफ बहुमत के आधार पर निर्वाचित घोषित किये गये. जिनका सभी समाजबंधुओं द्वारा अभिनंदन किया गया. इसके साथ ही दि गुजराती एज्युकेशन सोसायटी के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं कार्यकारी सदस्य पदों पर निर्वाचित हुए प्रत्याशियों के नामों की चुनाव निर्णय अधिकारी द्वारा अधिकृत तौर पर घोषणा की गई.
* नवनिर्वाचितों का हुआ भावपूर्ण स्वागत
चुनाव में विजयी रहनेवाले उम्मीदवारों के नामों की घोषणा होते ही संस्था के पूर्व अध्यक्ष दिलीपभाई पोपट, दिनेशभाई सेतिया, कांतीभाई गाला सहित सभी समाजबंधुओं ने विजयी सदस्यों का पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया. साथ ही चुनावी प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करानेवाले मुख्य निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र सागलानी, किरीटभाई गढिया तथा राजूभाई आडतीया के प्रति आभार ज्ञापित किया. इस समय सर्वश्री मुकेशभाई गगलानी, सुधीरभाई शाह, अमृतभाई पटेल, रोहितभाई पटेल, गजेंद्रभाई देसाई, मनोजभाई टांक, मनोजभाई गगलानी, संतोषभाई घिया, भूषण पडिया, सुरेशभाई वसानी, शैलेश जसापरा, परेशभाई मांडविया, राजेशभाई टांक, मोहन शहा,, अजय श्रॉफ, उदय श्रॉफ, शरदभाई श्रॉफ, भरतभाई सरवैया, शरदभाई मेहता, दिनेश पटेल, प्रदीपभाई वैद्य, भूपेंद्रभाई धाबलिया, अनिल चितालिया, छगनभाई पटेल, किरीटभाई पटेेल, प्रकाशभाई धाबलिया, संजयभाई सांगानी, विजयभाई गगलानी, धर्मेशभाई देसाई, पप्पूभाई गगलानी, चेतनभाई देसाई के साथ अन्य उपस्थित थे.