दि गुजराती एज्यु. एसो. में निर्विरोध हुआ अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव
सुरेशभाई राजा संस्था के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित
* 86 वर्षों के इतिहास में दूसरी बार अध्यक्ष का निर्वाचन निर्विरोध हुआ
* सीए निलेश लाठीया का उपाध्यक्ष पद पर हुआ निर्विरोध निर्वाचन
* 12 सदस्य पदों के लिए 16 प्रत्याशी मैदान में डटे हुए
* 3 जुलाई को सदस्य पद के लिए होगा प्रत्यक्ष मतदान
* सदस्य पद के 4 अतिरिक्त प्रत्याशियों ने मैदान छोडने से किया मना
* मान-मनोव्वल के सभी प्रयास रहे विफल
अमरावती/दि.25– अमरावती शहर व जिले सहित समूचे विदर्भ के शिक्षा क्षेत्र में नामांकित व लब्ध प्रतिष्ठित रहनेवाली दि गुजराती एज्युकेशन सोसायटी की नई कार्यकारिणी के चुनाव हेतु जारी निर्वाचन प्रक्रिया के तहत आज शनिवार 25 जून को नामांकन वापसी के अंतिम दिन अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद हेतु नामांकन पेश करनेवाले क्रमश: 9 व 8 में से 8 व 7 प्रत्याशियों द्वारा अपने नामांकन वापिस ले लिये जाने के चलते अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सुरेशभाई राजा तथा उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी सीए निलेश लाठीया का इन दोनों पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हो गया. इसके पश्चात 12 कार्यकारी सदस्य पदों का चुनाव भी निर्विरोध तरीके से करने की कोशिशें शुरू की गई. जिसके तहत 12 पदों के लिए मैदान में मौजूद 34 प्रत्याशियों की मान-मनोव्वल का दौर शुरू हुआ. जिसके चलते 18 दावेदारों ने अपने नामांकन वापिस ले लिये. लेकिन इस समय भी मैदान में कुल 16 प्रत्याशी बचे हुए थे. जिसमें से निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष सुरेशभाई राजा व उपाध्यक्ष एड. निलेश लाठीया ने अपने स्तर पर 12 कार्यकारी सदस्यों के नामों का चयन करते हुए शेष 4 दावेदारों को अपना नामांकन वापिस लेने के लिए मनाने का प्रयास किया, लेकिन इन 4 दावेदारों ने अंतिम समय तक मैदान छोडने से मना कर दिया. ऐसे में 12 कार्यकारी सदस्य पदों हेतु आगामी 3 जुलाई को दि गुजराती एज्युकेशन सोसायटी के सदस्यों द्वारा मतदान किया जायेगा.
बता दें कि, विगत 17 जुलाई से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया के तहत दि गुजराती एज्युकेशन सोसायटी के अध्यक्ष पद हेतु कुल 9 प्रत्याशियों के नामांकन प्राप्त हुए थे, जिनमें संस्था के निवर्तमान अध्यक्ष दिलीपभाई पोपट सहित सुरेशभाई राजा, सीए निलेश लाठिया, महेश कोठारी, मनोज ठक्कर, मुकेशभाई गगलानी, एड. निलेश शाह, प्रतापसिंह पलेचा तथा सुधीरभाई शाह द्वारा अपने नामांकन पेश किये गये थे, जिनमें से सुरेशभाई राजा की दावेदारी का समर्थन करते हुए 8 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन वापिस ले लिये. ऐसे में अध्यक्ष पद पर सुरेशभाई राजा का निर्विरोध निर्वाचन हो गया.
वहीं एक उपाध्यक्ष पद के लिए आठ दावेदारों द्वारा नामांकन पेश किया गया था. उपाध्यक्ष पद हेतु अनिल चितालिया, चंद्रकांत जसापारा, सीए निलेश लाठिया, एड. निलेश शाह, दिलीप वस्तानी, प्रतापसिंह पालेचा, तुषार श्रॉफ तथा योगेंद्र उर्फ राजू देसाई द्वारा नामांकन दाखिल किया गया था. जिसमें से आज नामांकन वापिस लेने के अंतिम दिन सीए. निलेश लाठीया के अलावा अन्य सभी दावेदारों ने अपने परचे वापिस ले लिये. ऐसे में सीए निलेश लाठीया को संस्था का निर्विरोध उपाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया. आपसी सहमति के चलते अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचन होते ही गुजराती एज्युकेशन सोसायटी से वास्ता रखनेवाले गुजराती समाज के मतदाताओं सहित पूरे गुजराती समाज में खुशी की लहर देखी गई. साथ ही कार्यकारिणी सदस्यों का चयन भी निर्विरोध तरीके से करवाने के प्रयास शुरू किये गये.
बता दें कि, संस्था के 12 कार्यकारी सदस्य पदों के लिए कुल 34 दावेदार मैदान में थे. जिनमें अमृतलाल पटेल, अनिल चितालिया, अशोक पारेख, भरत मेहता, भरत भयाणी, चेतनकुमार लाठीया, चेतन देसाई, धर्मेंद्र सागलानी, दिलीप वस्तानी, दिनेश शाह, दीपक ठक्कर, हंसमुख वजीर, हितेंद्र दाभलिया, जितेंद्र दोशी, किरण आडतीया, किशोर शाह, किशोर कारिया, मनोज ठक्कर, मिलन गांधी, एड. निलेश शाह, डॉ. नितीन सेठ, परेश राजा, प्रतापसिंह पलेचा, राजेश देसाई (खन्नु), राजेश संतोषिया (शाह), सीए राजेश पटेल, रजनीकांत शाह, रश्मीकांत गगलानी (पप्पु), रत्नेश मांडवीया, रोहित गाला का समावेश रहा. इसमें से किरण आडतीया, परेश राजा, धर्मेश सगलानी, डॉ. नितीन सेठ, हितेंद्र धाबलिया, रजनीकांत शाह, राजेश पटेल, तुषार श्रॉफ, निलेश शाह, भरत भायानी, राजेश देसाई, मिलन गांधी, रत्नेश मांडवीया, हसमुख वजीर, मनोज ठक्कर एवं सुरेश मखीजा इन 16 प्रत्याशियों को छोडकर शेष 18 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पीछे भी ले लिये. ऐसे में सुरेशभाई राजा व निलेश लाठीया द्वारा कार्यकारिणी सदस्यों के तौर पर 12 प्रत्याशियों के नामों का अपने स्तर पर चयन करते हुए शेष 4 प्रत्याशियों को मैदान से हट जाने के लिए कहा. जिसके तहत रत्नेश मांडविया, हसमुख वजीर, मनोज ठक्कर, व सुरेश माखिजा से अपने नामांकन पीछे लेने की मान-मनोव्वल की गई, ताकि शेष 12 सदस्यों का भी निर्विरोध निर्वाचन हो जाये. लेकिन इन चार सदस्यों द्वारा मैदान छोडने से इन्कार कर दिया गया. ऐसे में अब आगामी 3 जुलाई को इन 12 सदस्य पदों के लिए प्रत्यक्ष मतदान कराया जायेगा.
* अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के साथ ही 12 कार्यकारिणी सदस्य चुनेंगे दो स्वीकृत सदस्य
* 17 सदस्यीय कार्यकारिणी में से होगा कोषाध्यक्ष का चयन
बता दें कि, दि गुजराती एज्युकेशन सोसायटी में तीन वर्ष कार्यकाल हेतु चुने जानेवाले संस्था के अध्यक्ष व एक उपाध्यक्ष सहित 12 कार्यकारिणी सदस्यों यानी कुल 14 सदस्योें की कार्यकारिणी में सोसायटी के निवर्तमान अध्यक्ष को पूर्व अध्यक्ष के तौर पर शामिल किया जाता है. जिसके तहत इस बार कार्यकारिणी में पूर्व अध्यक्ष के तौर पर दिलीपभाई पोपट का समावेश रहेगा. साथ ही सोसायटी में मतदान के जरिये निर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष तथा 12 सदस्यों द्वारा दो स्वीकृत सदस्यों का चयन किया जायेगा. जिसके उपरांत कार्यकारिणी में शामिल सभी 17 लोगों द्वारा अपने बीच में से ही किसी एक को कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी जायेगी.
* इससे पहले केवल एक बार हुआ था निर्विरोध चुनाव
यहां पर उल्लेखनीय यह भी है कि, करीब 86 वर्षों का शानदार व प्रदीर्घ इतिहास रखनेवाली दि गुजराती एज्युकेशन सोसायटी में इससे पहले अब तक केवल एक बार अध्यक्ष पद का निर्वाचन निर्विरोध तरीके से हुआ था. जब वर्ष 2005 में सुधीरभाई शाह निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे. वहीं अब एक बार फिर इस संस्था में सुरेशभाई राजा का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है.