अमरावती

संस्कारक्षम शिक्षा देने का कार्य करती है गुजराती एजुकेशन सोसायटी

शोभाबेन सेठिया इंग्लिश स्कूल के स्नेह सम्मेलन में दिनेशभाई सेठिया का कथन

रंगारंग रहा इंग्लिश स्कूल का वार्षिक स्नेह सम्मेलन
अमरावती/दि.28- दी गुजराती एजुकेशन सोसायटी व्दारा संचालित शोभाबेन सेठिया इंग्लिश स्कूल विद्यार्थियों को गुणवत्ता व संस्कारक्षम शिक्षा प्रदान करने का काम करती है. संस्था के सभी पदाधिकारी पारंपरिक इस विरासत को आधुनिकीकरण के साथ लगातार आगे बढा रहे है, ऐसा कथन वार्षिक स्नेह सम्मेलन के पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए दिनेशभाई सेठिया ने किया.
इस वार्षिक स्नेह सम्मेलन का उद्घाटन संस्था के अध्यक्ष सुरेशभाई राजा के हाथों किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनेशभाई सेठिया ने की. वें प्रमुख अतिथि के रुप में प्रतापसिंग पलेजा, डॉ. जागृती शाह, शोभाबेन सेठिया सचिव हितेंद्रभाई धाबेलिया, अमृतभाई पटेल, सुरेशभाई ठक्कर, हर्षदभाई उपाध्याय, तुषारभाई श्राफ, किरणभाई आडतिया, परेशभाई राजा, भरतभाई भाराणी, राजेशभाई देसाई, राजेशभाई पटेल, इंग्लिश स्कूल की प्राचार्य दया चव्हाण, मणिबाई गुजराती हाईस्कूल की प्राचार्य अंजली देव, सुपरवाइजर शैला आडतिया आदि उपस्थित थे.
इस अवसर पर विद्यार्थियों व्दारा शानदार नृत्य प्रस्तुत किए गए. इनमें कक्षा 4 के विद्यार्थियों ने गणेश वंदना, जूनियर केजी के विद्यार्थियों ने राधा-कृष्ण की कथा, 10वीं के छात्रों ने भगवान की शिव की क्रोधाग्नि का स्वरुप तांडव, कक्षा 4 के छात्रों ने शिवाजी महाराज व तानाजी संभाषण, 7वीं के विद्यार्थियों ने आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत हर घर तिरंगा, 10वीं के छात्रों ने महाभारत की कथा का वर्णन, जूनियर केजी के विद्यार्थियों ने खेल, फ्रेंडशीप और छात्राओं ने गरबा नृत्य प्रस्तुत किया. इसी तरह मोबाइल का उपयोग व दुरुपयोग, कभी हार न मान, कोरोना वॉरियर्स को सलाम, मैथोलॉजी के साथ पेट्रीयोझिम आदि नृत्य विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किए. कक्षा 6वीं के विद्यार्थियों ने भारतीय सेना को सलामी दी. बच्चों व्दारा प्रस्तुत किए गए नृत्य की शिक्षकों व पालकों ने भारी प्रशंसा की. पुरस्कार वितरण समारोह ने अन्य अतिथियों ने भी अपने समायोचित विचार व्यक्त किए. डॉ. जागृती शाह ने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए स्कूल प्रशासन की ओर से चलाए जाने वाले स्वास्थ्य जांच शिविर के माध्यम से बच्चों को स्वस्थ्य जीवन की परिभाषा समझाने और उसे अमल में लाने की जानकारी दी. सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह, शाल व पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया. कार्यक्रम के शुरुआत में सरस्वती पूजन किया गया. प्रास्ताविक प्राचार्य दया चव्हाण ने किया. संचालन शिक्षिका भाविका गोहिल और महिमा आलेकर ने किया. प्राविण्य प्राप्त छात्रों का स्मृतिचिन्ह व प्रमाणपत्र देकर सत्कार किया गया. कार्यक्रम में मणिबाई गुजराती हाईस्कूल की मुख्याध्यापिका अंजली देव, मुख्याध्यापक अनिल पंजाबी, पर्यवेक्षक प्रवीण सावजी, पर्यवेक्षिका उमा झा, सरिता गायकवाड सहित सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों का उत्साह बढाया. आभार प्रदर्शन कोषाध्यक्ष राजेशभाई पटेल ने किया. राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.
कार्यक्रम में संस्था के उपाध्यक्ष निलेशभाई लाठिया, रजनीकांतभाई शाह, एड. निलेशभाई सेठ, एड. धर्मेशभाई सागलानी, मिलन गांधी, सुधीरभाई शाह, मुकेशभाई गगलानी सहित शााला के सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी, विद्यार्थी व पालक बडी संख्या में उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button