अमरावती

हाथरस घटना की निष्पक्ष जांच की जाए

हिंदू धर्म रक्षा समिति की मांग

अमरावती हाल ही में उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक युवती पर सामुहिक बलात्कार कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया था. इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सख्त सजा दी जाए. ऐसी मांग हिंदू धर्म रक्षा समिति अमरावती महानगर द्वारा की गई. समिति द्वारा इस आशय का निवेदन महानगर अध्यक्ष एड. सुनील मिश्रा व सरचिटणीस भाऊ सदावती के नेतृत्व में जिलाधिकारी को सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया है कि बलात्कार यह एक वैश्विक समस्या है. इस समस्या ने देश के विविध राज्यों में अपने पैर पसार लिए है. अनेको युवतियां व महिलाएं आए दिन नराधमों का शिकार हो रही है. भारत वर्ष में नारी को देवी का अवतार माना गया है. संस्कृत में एक श्लोक है यस्य नार्यस्तू पूज्यंते तत्र रमंते देवत: अर्थात जहां नारी की पूजा होती है वहां देवता निवास करते है. ऐसे विचारों के विरोध में जाकर महिलाओं व युवतियों पर बलात्कार कर उनकी हत्या की जा रही है. जिसे माफ नहीं किया जाएगा. ऐसा निवेदन में कहा गया. इस समय प्रशांत जाधव, राजेंद्र तांबेकर, नीता कलंत्री, अमोल थोरात, जीतू भुजबल, नरेंद्र सांगले, गौरव काकडे, राहुल निराले, शैलेंद्र मेघवानी, वैदेही जोशी,प्रमोद खंडारे, समीर तंबाखे, शेखर भातकुले, तृप्ति येवतीकर, शशांक देशपांडे उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button