अमरावतीमहाराष्ट्र
Trending

बेमौसम बारिश का कहर…

अमरावती/दि.13- अमरावती शहर में शनिवार को तडके करीबन दो घंटे बिजली की कडकडाहट और तूफानी हवाओं के साथ हुई बेमौसम बारिश के कारण अनेक इलाको में भारी नुकसान हो गया. इस बारिश के कारण इर्विन चौक स्थित भाजपा उम्मीदवार नवनीत राणा और प्रहार के दिनेश बूब का मुख्य प्रचार कार्यालय तहस-नहस हो गया. जिससे उनके और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के लगाए गए कटआऊट भी गिर गए. साथ ही मुख्य प्रचार कार्यालय का शेड जमींदोज हो गया.

इसके अलावा कैंप रोड स्थित भाजपा विधायक व शहराध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटिल के जनसंपर्क कार्यालय के सामने खडा किया गया प्रचार हेतु मंडप भी गिर गया. साथ ही शहर के रेलवे स्टेशन, एसटी डिपो मार्ग सहित विभिन्न क्षेत्रो के घने पेड सडको पर गिर गए. जिससे यातायात बाधित हुआ. साथ ही अनेक क्षेत्र के महावितरण के बिजली के खंबे झूक गए और तार टूटकर सडको पर गिरने से अनेक क्षेत्र की बिजली आपूर्ति खंडित हो गई.

(सभी फोटो – शुभम अग्रवाल)

Back to top button