अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
दर्यापुर में मुख्याध्यापक ने घर में लगा ली फांसी
आत्महत्या का कारण अज्ञात
दर्यापुर /दि.9- स्थानीय राम नगर के निजी शिक्षा संस्था में मुख्याध्यापक ने रविवार सबेरे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उनकी आत्महत्या की वजह का तत्काल पता नहीं चल पाया. एचएम का नाम मनोज पुरुषोत्तम सांगोले (57) है.
पुलिस सुत्रों ने बताया कि, तहसील के एक निजी शाला में मुख्यध्यापक मनोज सांगोले ने घर के दूसरे माले के कमरे में जाकर छत के पंखे को रस्सी बांधी. फंदा बनाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली. पुलिस ने पंचनामा कर अकस्मात मृत्यु का मामला दर्ज किया है. उपजिला अस्पताल में पीएम के समय रिश्तेदार उमडे थे. रविवार शाम आशा मनीषा मंदिर से सटे हिंदू स्मशानभूमि में मनोज सांगोले का अंतिम संस्कार किया गया. सांगोले अपने पीछे पत्नी, पुत्र और परिवार छोड गये हैं. पुलिस उनकी आत्महत्या का कारण पता लगाने की कोशिश कर रही है.