* कालू मालवीय व निशा भिलावेकर ने की निलंबन की मांग
धारणी/ दि.8– मेलघाट जैसे क्षेत्र में बच्चों की पढाई के लिए आश्रम शाला चलाए जा रहे है. परंतु आश्रम शाला के व्यवस्थापन को लेकर इससे पहले भी कई विवादित मामले सामने आये. इसी तरह धारणी तहसील के कुटनगांव आश्रम शाला में मुख्याध्यापक स्कूल की छात्राओं को बेफिजुल प्रताडित कर परेशान कर रहे है. इसकी शिकायत पालक व छात्राओं ने प्रकल्प अधिकारी से की. इतना ही नहीं तो समाजसेवक कालू मालविय व सरपंच निशा भिलावेकर ने मुख्याध्यापक के निलंबन की मांग की हेै.
छात्राओं ने दी शिकायत के बाद समाजसेवक कालु उर्फ शैलेश मालवीय, सरपंच निशा भिलावेकर समेत कुछ लोग कुटनगांव आश्रम शाला पहुंचे. उन्होंने बताया कि, छात्राओं ने लिखित व मौखिक शिकायत करते हुए आश्रम शाला का मुख्याध्यापक देर रात के समय बेूवजह लडकियों के रुम में जाता है, लडकियों पर बुरी नजर रखता है, रात बे रात लडकियों को प्रताडित कर बेवजह के काम बताये जाते है, लडकियों को ठिक से भोजन नहीं मिलता, इस बारे में छात्राओं ने प्रकल्प अधिकारी से शिकायत की है तथा मुख्याध्यापक को निलंबित करने की मांग की. अगर वक्त रहते उचित कदम नहीं उठाए गए तो, प्रांगण में तीव्र आंदोलन छेडने की चेतावनी भी दी. इस समय कोमल दारसिंबे, सर्वंती कासदेकर, अश्विनी ठाकरे, सुनीता कासदेकर, सोनाली सर्वेकर, निशा कासदेकर, ईशा कासदेकर, रंजिता कासदेकर, शिला दारसिंबे, शिला सावलकर, अर्पिता जावेकर समेत अन्य छात्राएं भी उपस्थित थी.