अमरावतीमुख्य समाचार

कोविड से निपटने पूरी तरह से तैयार है जिले का स्वास्थ्य महकमा

अस्पताल, बेड, आईसीयू, वेंटीलेटर, ऑक्सीजन व स्टाफ की हुई समीक्षा

अमरावती/ दि.28 – इस समय चीन, जापान, दक्षिण कोरिया तथा अमेरिका जैसे कई देशों में कोविड वायरस के नए वेरियंट का संक्रमण बडी तेजी से फैल रहा है तथा भारत में भी विगत कुछ दिनों के दौरान कोविड के नए संक्रमित मरीज पाये गए हैं. जिसके चलते आईएमए के सुझाव पश्चात केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को ऐतिहातिक निर्देश जारी किये थे. जिसके चलते राज्य के स्वास्थ्य विभाग से मिले निर्देशानुसार गत रोज जिले के स्वास्थ्य महकमे ने एक तरह से मॉक ड्रिल करते हुए कोविड के संभावित खतरे से निपटने हेतु अपने पास उपलब्ध साधनों व संसाधनों की पूर्व समीक्षा की. साथ ही इससे संबंधित जानकारी राज्य व केंद्र के स्वास्थ्य मंत्रालय के पास अपलोड भी की गई. जिसमें बताया गया है कि, अमरावती जिले में संक्रमण की स्थिति पैदा होेने पर मरीजों के इलाज हेतु निजी व सरकारी अस्पतालों, आईसोलेशन केंद्रों, सामान्य, ऑक्सीजन व आईसीयू बेड, वेंटीलेटर, ऑक्सीजन प्लाँट, डॉक्टर, प्रशिक्षित स्टाफ तथा अन्य जरुरी मनुष्यबल व साधनों की संख्या कितनी है.
जिला स्वास्थ्य महकमे व्दारा संकलित की गई जानकारी व आंकडों को देखते हुए कहा जा सकता है कि जिले में स्वास्थ्य विभाग के पास कोविड के किसी भी संभावित खतरे से निपटने हेतु भरपुर इंतजाम है. साथ ही कोविड की पहली व दूसरी लहर के अनुभवों को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य महकमा भी पूरी तरह से चुस्त दुरुस्त तैयार है. इसके अलावा केंद्र व राज्य सरकार की ओर से मिलने वाले सभी निर्देशों पर समय रहते कडाई से पालन किया जा रहा है. ताकि ऐन समय पर किसी भी तरह की गफलतवाली स्थिति न बने.

जिले में स्वास्थ्य साधनों व संसाधनों की स्थिति
सरकारी अस्पताल – 16
निजी अस्पताल – 14
कुल आईसोलेशन बेड – 719
प्रयोग हेतु तैयार आईसोलेशन बेड – 636
कुल ऑक्सीजन बेड – 421
प्रयोग हेतु तैयार ऑक्सीजन बेड – 356
कुल आईसीयू बेड – 193
प्रयोग हेतु तैयार आईसीयू बेड – 179
कुल वेंटीलेटर बेड – 121
प्रयोग हेतु तैयार वेंटीलेटर बेड – 710
उपलब्ध डॉक्टर – 224
पर्यायी रुप से तैयार डॉक्टर – 159
उपलब्ध नर्स – 624
पर्यायी रुप से तैयार नर्स – 494
उपलब्ध पैरामेडिक्स – 287
पर्यायी रुप से तैयार पैरामेडिक्स – 234
वेंटीलेटर हेतु उपलब्ध प्रशिक्षित स्टाफ – 124
वेंटीलेटर हेतु तैयार प्रशिक्षित स्टाफ – 84
पीएसए प्लाँट पर कार्यरत स्टाफ – 28
पीएसए प्लाँट हेतु तैयार स्टाफ – 26
बीएलएस एम्बुलेंस – 20
एलएलएस एम्बुलेंस – 10
निजी व संस्थाओं के एम्बुलेंस – 19

Related Articles

Back to top button