अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कलेक्ट्रेट पर अनशन कर रहे 14 प्रकल्पग्रस्तों का स्वास्थ्य बिगडा

जिला सामान्य अस्पताल में कराया गया भर्ती

अमरावती/दि.12– अपने विभिन्न प्रलंबित मांगों के लिए विगत गुरुवार से जिलाधीश कार्यालय के समक्ष विदर्भ बलीराजा प्रकल्पग्रस्त संघर्ष संगठन के नेतृत्व में 100 से अधिक प्रकल्पग्रस्तों द्वारा आमरण अनशन किया जा रहा है और इस अनशन के चौथे दिन 14 अनशनकारियों की तबीयत बिगड गई. इन अनशनकारियों को चक्कर, उलटी व कमजोरी आने के चलते उन्हें जिला सामान्य अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराए गये.

बता दें कि, विगत शनिवार को पालकमंत्री चंद्रकांत पाटिल के साथ विधायक प्रताप अडसड व प्रकल्पग्रस्त के प्रतिनिधि मंडल ने चर्चा की थी. लेकिन रविवार की शाम तक इस मुद्दे को लेकर कोई अंतिम निर्णय नहीं निकल पाया था. जिसके चले संगठन के अध्यक्ष मनोज चव्हाण ने तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी दे रखी थी. वहीं इस आंदोलन के दौरान प्रशांत मुरादे, गलीबाई चव्हान, कविता राठोड, कैलास तेलखडे, सूर्यभान कोठे, छाया झोड, विदूष गावंडे, महादेव चक्रनारायण, राणू राठोड, रंजना पाटिल, रामऋषि सियाले, रानी तिडके, अनुसया नागले व शोभा दवंडे नामक अनशनकारियों की तबीयत बिगड गई.

Related Articles

Back to top button