अमरावतीमहाराष्ट्र

नाला जाम होने से नागरिकों का स्वास्थ्य खतरे में

गंदगी के कारण परिसर में फैल रही दुर्गंध

* मालू ले-आउट वासियों ने आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि.3-स्थानीय जोन क्रमांक 03 के दस्तूर नगर के बेनोडा क्षेत्र में मुंगसाजी मंगल कार्यालय के पास नाले की सफाई कई महीनों से नहीं हुई है. इसमें भारी मात्रा में गंदगी व कचरा जमा हो गया है और नाला पूरी तरह से जाम हो गया है. इस नाले का जल प्रवाह सुचारू न होने के कारण पूरे क्षेत्र में दुर्गंध फैल गई है, जिससे जनस्वास्थ्य को खतरा निर्माण हो गया है. चूंकि इस नाले के गंदे पानी में जानवरों और मच्छरों की संख्या बढ़ गई है, इसलिए बीमारियां फैलने की प्रबल संभावना है. इस नाले की सफाई और अवरुद्ध पानी के प्रवाह को सुचारू करने के संबंध में श्री गोविंदा रेसीडेंसी मालू लेआउट कलोती नगर के नागरिकों द्वारा 27 अप्रैल को ऑनलाइन, व्हाट्सएप और व्यक्तिगत रूप से नगर निगम को शिकायत की गई है, लेकिन आठ दिन बीत जाने के बाद भी संबंधित विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है. परिणामस्वरूप,क्षेत्र के नागरिकों को दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है. मांग है कि अवरुद्ध नाले को तुरंत साफ किया जाए और पानी का प्रवाह सुचारू किया जाए. क्षेत्र के गजानन ठवकर, सतीश माहुरे, नितिन देशमुख, संदीप तायडे, महेश खत्री, आकाश बेदरकर, हरीश पारवानी, विलास चौधरी, दिनेश सोनी, कपिल बजाज, रचना झा, अनिल डांगे, नीलेश सचदेव, विली सेठ सावलानी, मनीष वरदानी, अरुण सोनावणे, धीरज आसरा, अतुल फुटाने, संजय मनवार, जे.डी. डोंगरदिवे, प्रकाश शेलके, सूरज मेश्राम आदि नागरिकों ने आयुक्त को इस संबंध में अवगत कराया.

Back to top button