अमरावतीमहाराष्ट्र

आज होगी स्वास्थ्य कर्मी से पूछताछ

खटकाली के माता और नवजात का मृत्यु प्रकरण

* स्त्री रोग तज्ञ सहित चार सदस्यीय समिति गठित
चिखलदरा /दि.17 – मेलघाट के खटकाली गांव की रहने वाली जयश्री सुरेश भास्कर नामक गर्भवती महिला की अचलपुर के महिला व बाल रुग्णालय में प्रसूति के दौरान नवजात बालक सहित 12 फरवरी को मृत्यु होने की घटना घटित हुई थी. इस प्रकरण की जांच के लिए समिति गठित की गई है. स्वास्थ्य कर्मचारियों से आज पूछताछ की जाने वाली है.
डॉक्टरों द्वारा लापरवाही बरतने का आरोप करते हुए इस प्रकरण की गहन जांच करने की मांग रिश्तेदारों द्वारा की गई थी. इस बाबत खबर प्रकाशित होने के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश आबिटकर ने स्वास्थ्य संचालक को जांच के आदेश दिये थे. इस आदेश के मुताबिक अचलपुर और चिखलदरा के डॉक्टर तथा स्वास्थ्य कर्मचारियों से पूछताछ की जाने वाली है. जयश्री भास्कर नामक महिला को प्रसूति वेदना शुरु होने पर चिखलदरा के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया गया. ग्रामीण अस्पताल के डॉक्टरों ने संबंधित महिला सिकलसेल पॉजिटीव रहने से उसे अचलपुर के महिला व बाल रुग्णालय में रेफर करने का निर्णय लिया. वहां महिला की नॉर्मल प्रसूति की. लेकिन प्रसूति के कुछ घंटे बाद ही जयश्री और नवजात की मृत्यु हो गई. महिला के रिश्तेदारों ने डॉक्टरों द्वारा लापरवाही बरतने का आरोप किया.

* जांच के बाद रिपोर्ट वरिष्ठों को भेजी जाएगी
खटकाली में हुई माता और नवजात बालक की मृत्यु प्रकरण में एक समिति गठित की गई है. इस समिति में एक स्त्री रोग तज्ञ, एक बालरोग तज्ञ के अलावा अतिरिक्त जिला स्वास्थ्य अधिकारी का समावेश है. यह समिति सोमवार से पूछताछ करने वाली है. जांच के बाद यह रिपोर्ट वरिष्ठों को भेजी जाएगी. यह पूछताछ दो-तीन दिन चल सकती है.
– डॉ. दिलीप सौंदले,
जिला शल्य चिकित्सक, अमरावती.

Back to top button