अमरावती

धारणी के स्वास्थ्य सेवक दे रहे अविरत सेवा

छह महीने से नहीं मिले बच्ची से

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१० – घर में छह महीने की बेटी होने पर भी कोरोना महामारी के चलते महीनों से उसे देख नहीं पा रहे है. परिवार से बातचीत होती है वही भी वीडियों काल के जरिए फिर भी स्वास्थ्य सेवा में कोई भी बाधा ना निर्माण करते हुए अपनी अविरत सेवा देने का कार्य मोगरदा के उपकेंद्र के स्वास्थ्य सेवक राजेंद्र चुकले दे रहे है. यह देख प्रकल्प अधिकारी मिताली सेठी की आंखे भी भर आयी.
हाल ही में प्रकल्प अधिकारी मिताली सेठी ने कोविड सेंटर को भेंट दी इस समय उन्हें यह जानकारी मिली. बीते सप्ताह जब कोविड सेंटर को प्रकल्प अधिकारी मिताली सेठी ने भेंट दी उस समय वहां पर एक मरीज का चुकले के साथ विवाद होने की बात पता चली. घर जाने की अनुमति मरीज मांग रहा था लेकिन मरीज को कुछ दिन और सेंटर में रहना चाहिए यह चुकले का आग्रह था. चुकले में प्रकल्प अधिकारी को बताया कि, मैडम पेंशट को केयर सेंटर में रुकने की जरुरत थी क्योंकि उसकी बीमारी कम नहीं हुई थी. मरीज को घर छोडने के लिए अनेक लोगों के फोन आए लेकिन सभी को मैनें मना कर दिया. जब तक मरीज की प्रकृति में सुधारणा नहीं होती तब तक उसे डिस्चार्ज नहीं किया जाएगा. स्वास्थ्य सेवक की कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए प्रकल्प अधिकारी ने भी उनकी सराहना की. अपने परिवार व नन्ही बच्ची को महामारी का संक्रमण न हो इसलिए वे घर नहीं जा रहे है. यह बात बतलाते हुए चुकले की आंखे भी नम हो गई. धारणी में स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विकास गवई अविरत सेवाएं दे रहे है. प्रकल्प अधिकारी सेठी ने कहा कि, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी अपनी जान हथेली पर लेकर मरीज सेवा कर रहे है उन्हें प्रोत्साहन की जरुरत है. सभी के एकजुट प्रयासों से ही कोरोना से निपटा जा सकता है.

Related Articles

Back to top button