अमरावती

हेल्दी बेबी कॉन्टेस्ट को मिला शानदार प्रतिसाद

जेसीआय अमरावती महिला समूह का आयोजन

अमरावती/दि.20 – जेसीआय अमरावती महिला समूह व्दारा बंधन जेसी सप्ताह की गाइडलाइन के मेगा पीआर प्रोजेक्ट के तहत हाल ही में जेसीआय अमरावती महिला समूह सभापति जिज्ञा देसाई की अध्यक्षता में व जेसीरेट सप्ताह संयोजक वर्षा काकाणी के नेतृत्व में जीसीआय अमरावती महिला समूह व्दारा हेल्दी बेबी कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया. स्थानीय सिंध होजियरी डेपो एम्पायर मॉल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य प्राजोयक सिंध होजियरी व सह प्रायोजक हिमालया की ओर से प्रत्येक प्रतिभागियों को मानार्थ उपहार दिया गया. इसमें अमरावती के करीब 60 बच्चे सहभागी हुए थे. हेल्दी बेबी कॉन्टेस्ट में बच्चों के 2 ग्रुप में बच्चों ने भाग लिया. इस दौरान बच्चों की सेहत, दांत, आंखों की जांच के अलावा वजन व उनकी हाईट व उनकी वैक्सीनेशन चार्ट की जांच की गई. दोनों समूह में बच्चों को 2 हजार, 1500 व 1 हजार रुपए नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में नयन काकाणी, ममता काकानी, प्रवीणा बजाज, भाग्यश्री मालाणी,साथ ही सिंध होजियरी डेपो के संचालक अशोककुमार हरवानी,हिमालया के प्रायोजक निखिल समदरिया, जाहीद खान, संतोष मालाणी, गोपाल बजाज,जेसी सप्ताह संयोजक रविन्द्र निंबालकर, वर्षा काकाणी, अनुश्री गुप्ता उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान भू.पू. अंचल अध्यक्ष विजय काकानी, महेन्द्र चांडक, संतोष बेहरे ने मार्गदर्शन किया.
कार्यक्रम को सफल बनाने प्रकल्प प्रमुख सुमन गुप्ता, मीनल देसाई, चंचल तापडीया, ममता बागडी, सोनल चांडक, नेहा उदासी, जल्पा धाबलीया, प्रिती शाह ने योगदान व प्रयास किया. वहीं सतीश कडू, महेश चांडक व दीपक देसाई ने विशेष सहयोग किया. इस अवसर पर जेसीआय अमरावती के सचिव जयेश पनपालिया, प्रसन्न गांधी, निलेश देसाई, सचिन शाहाकार, सिद्धार्थ श्रॉफ, पूर्व महिला समूह सभापति शैलजा चांडक, सीमा बेहरे, जयश्री शाहाकार, चंचचल चांडक, डॉ. प्रिया भट्टड, निकिता श्रॉफ आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button