अमरावती

बहनों के प्यार से कैदियों के दिल भर आए

अनेक कैदियों की कलाई पर बांधी राखी

अमरावती/दि.2- जीवन संघर्ष बहुउद्देशीय संस्था की तरफ से गत 30 अगस्त को मध्यवर्ती कारागृह में रक्षाबंधन का कार्यक्रम संस्था की अध्यक्ष बरखा बोज्जे के नेतृत्व में संपन्न हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता नीता तिवारी ने की. इस अवसर पर कैदियों की कलाई पर राखी बांधी गई. भावपूर्ण हुए इस रक्षाबंधन कार्यक्रम में कुछ कैदी भाईयों के दिल भर आए थे.
अपराध करन के बाद सजा भुगतते समय समाज व्दारा दूर किए गए कैदियों में परिवर्तन लाने के मकसद से जीवन संघर्ष बहुउद्देशीय संस्था के प्रयासों से अमरावती मध्यवर्ती कारागृह में रक्षाबंधन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में प्रमुख रुप से जीवन संघर्ष बहुउद्देशीय संस्था की संस्थापक अध्यक्ष बरखा बोज्जे, अधिकार का घर सामाजिक सहकारी बहुउद्देशीय संस्था की अध्यक्ष नीता तिवारी तथा सदस्य भारती गायकवाड, दिपाली शाहकार मनीषा उसरे समेत अनेक महिलाएं उपस्थित थी.

Back to top button