* अमरावती अधिकतम 36 डिग्री पर पहुंचा
अमरावती /दि. 4– संक्रांति के बाद से ही गर्मी ने अपनी दस्तक देनी शुरु कर दी थी, परंतु बसंत पंचमी से मौसम में पूर्णतया बदलाव आना शुरु हो गया है. अब दिन में गर्मी की तपन शुरु हो गई है. लोगों ने गर्म कपडों को अब सहेज कर वापस संदूक में रख दिया है. फरवरी की शुरुआत से ही गर्मी की तपन झेलने के बाद लोगों में चर्चा का माहौल है कि, अभी इतनी गर्मी है तो फिर अप्रैल-मई में गर्मी के क्या हाल होंगे.
उल्लेखनीय है कि, विगत एक सप्ताह से अधिकतम व न्यूनतम तापमान में बढोतरी हो रही है और सुबह से ही गर्मी की तपन बढ रही है. अब दोपहर के दौरान घर से बाहर निकलने के बाद गर्मी के चटके भी लगने शुरु हो गए हैं. एक सप्ताह से अधिकतम तापमान में 3 डिग्री और न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री की बढोतरी हुई है.
* कूलर की डेटिंग-पेंटिंग शुरू
गर्मी की तीव्रता को देखते हुए कई लोगों ने अपने घरों में बांधकर रखे गए कूलर को निकालने के साथ-साथ उनकी डेंटिंग-पेंटिंग भी शुरु कर दी है. कई लोगों ने तो अब दिन में कूलर और एसी का उपयोग करना भी शुरु कर दिया है.
* 6 फरवरी से गिरेगा रात का पारा
मौसम विशेषज्ञ प्रा. अनिल बंड ने बताया कि, आनेवाले 2-4 दिनों में न्यूनतम तापमान में बढोतरी होना शुरु होगी. उन्होंने कहा कि, अभी शहर का न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री के बीच चल रहा है. जल्द ही यह न्यूनतम तापमान 20 से 21 डिग्री के बीच पहुंच जाएगा. वहीं दिन का अधिकतम तापमान 34-35 से बढकर 38 से 40 डिग्री तक पहुंचने की संभावना हैं. उन्होंने बताया कि, 6 फरवरी से रात का तापमान 2-3 डिग्री घसरने की संभावना है. उसी प्रकार जिले में अभी 12 फरवरी तक बारिश की संभावना नहीं है.
* 36 डिग्री पहुंचा शहर का अधिकतम तापमान
विदर्भ के शहरों में सबसे गर्म अकोला रहा. यहां का अधिकतम तापमान 37.1 डिग्री रहा और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री रहा. वहीं अमरावती का अधिकतम तापमान 36 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री रहा. इसी प्रकार भंडारा में 35 डिग्री, बुलढाणा में 36, चंद्रपुर 35, नागपुर 35.6 और वर्धा का अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहा.
* मफलर की जगह दिखने लगे स्कार्फ
गर्मी की तपन को देखते हुए लोग अब मफलर की जगह स्कॉर्फ पहने हुए दिखाई देने लगे हैं. वहीं युवतियां सनकोट व स्कार्फ पहने दोपहिया चलाती हुई दिखने लगी हैं.