दस्तुर नगर-जेवड में सर्वाधिक 25 हजार वोटर, आठवडी बाजार प्रभाग में सबसे कम 13 हजार 671
अधिकांश प्रभागों की वोटर संख्या औसतन 17 से 20 हजार
अमरावती /दि.23- आज महानगरपालिका चुनाव के लिए प्रभाग निहाय प्रारुप वोटर लिस्ट की घोषणा की गई है. 31 मई 2022 की अपडेट वोटर लिस्ट का मनपा के नये 3 सदस्यीय प्रभाग रचना अंतर्गत बने 33 प्रभागों में प्रभाग निहाय विभाजन किया गया है. जिसके तहत शहर के प्रभाग क्रमांक 28 दस्तुर नगर-जेवड प्रभाग की वोटर संख्या सर्वाधिक 24 हजार 962 है. इस श्रृंखला में बेनोडा प्रभाग की वोटर संख्या 23 हजार 545, किरण नगर प्रभाग की 21 हजार 248, बुधवारा प्रभाग की वोटर संख्या 19 हजार 944 है. मनपा के 33 प्रभागों में से सबसे कम 13 हजार 671 वोटर प्रभाग क्रमांक 33 में है. यह प्रभाग शहर का एकमात्र 2 सदस्यों वाला प्रभाग है. अन्य 32 प्रभाग 3 सदस्य वाले है.
मनपा द्बारा घोषित प्रभाग निहाय प्रारुप वोटर लिस्ट अनुसार मनपा के अधिकांश प्रभागों की वोटर संख्या औसतन 17 से 20 हजार है. मनपा द्बारा प्रभाग निहाय प्रारुप वोटर लिस्ट की घोषणा होते ही चुनाव लढने इच्छूक प्रत्याशी व प्रस्तापित उम्मीदवारों द्बारा वोटर लिस्ट पर मंथन किया जा रहा है. मनपा द्बारा घोषित प्रारुप वोटर लिस्ट पर 1 जुलाई तक आक्षेप स्विकारे जाएंगे. उस हिसाब से प्रारुप वोटर लिस्ट पर आक्षेप दर्ज करने के लिए 8 दिन का समय दिया गया है. इस कालावधी में प्रारुप वोटर लिस्ट पर आक्षेप व सुझाव दिये जा सकेंगे. पश्चात 9 जुलाई को मनपा द्बारा अंतिम वोटर लिस्ट की घोषणा की जाएंगी.