अमरावतीमुख्य समाचार

बोहरा समाज के सर्वोच्च धर्मगुरु 25-26 को अमरावती में

वर्षो बाद शुभागमन

*समाज बंधु-भगिनी जुटे भव्य स्वागत की तैयारी में
* होगा बोहरा मस्जिद का इब्तेदा
अमरावती/दि. 18- दाउदी बोहरा समाज के 53वें धर्म गुरु हिज होलिनेस डॉ. मुफद्दल सैफुद्दीन का आगामी 25-26 दिसंबर को अमरावती शुभागमन हो रहा है. उनके भव्य स्वागत सत्कार के लिए स्थानीय बोहरा समाज ने जोरदार तैयारी आरंभ कर देने की जानकारी सूत्रों ने आज दोपहर अमरावती मंडल को दी. हालांकि बताया गया कि अमरावती आने की तारीख 25-26 दिसंबर हो सकती है. उसी प्रकार पूज्य धर्म गुरु के हस्ते अमरावती, अकोला की बोहरा मस्जिद का इब्तेदा होगा.
जानकारी के अनुसार दाउदी बोहरा समाज धर्म गुरु डॉ. मुफद्दल सैफुद्दीन साहब को अपना ‘दायी’ कहता है. उनका अमरावती शुभागमन हो रहा है. कार्यक्रम के अनुसार 25 दिसंबर को धर्म गुरु विमान व्दारा नागपुर पहुंचेंगे. वहां से बायरोड अमरावती आएंगे. दो दिनों का उनका अमरावती प्रवास रहेगा. इस दौरान उनकी ‘वायज’ होगी. अमरावती से पूज्य धर्म गुुरु मूर्तिजापुर, अकोला भी जाएंगे. अकोला से चंद्रपुर जाएंगे. वहां से 31 दिसंबर को पूज्य धर्म गुरु नागपुर पधारेंगे. नागपुर में पांच दिनों का ठहराव रहेगा. उपरांत वे विमान से अहमदाबाद हेतु प्रस्थान करने की जानकारी प्राप्त हो रही है. अमरावती में बोहरा समाज अपने परम पूज्य धर्म गुरु की अगवानी और धर्म सभा आदि के लिए जुट गया है. प्रत्येक ने अपनी-अपनी जिम्मेदारी संभाल ली है. सराफा से सटे क्षेत्र में दाउदी बोहरा समाज की मस्जिद पर इस उपलक्ष्य सुंदर रोशनाई और सजावट की जा रही है. बोहरा समाज अपनी विशेष शैली, पहराव के लिए जाना जाता है.

Related Articles

Back to top button