अमरावती

पश्चिम विदर्भ में सर्वाधिक टीकाकरण अमरावती जिले में

संभाग में अब तक 74.95 फीसद नागरिकों ने लगाया पहला टीका

अमरावती/दि.8- कोविड वायरस के ओमिक्रॉन नामक नये वेरियंट के खतरे को देखते हुए कोविड टीकाकरण ने एक बार फिर रफ्तार पकड ली है. इसके तहत विगत 6 दिसंबर तक पश्चिम विदर्भ के 67 लाख 32 हजार 156 नागरिकों ने पहला तथा इनमें से 32 लाख 85 हजार 888 नागरिकों ने दूसरा डोज लगा लिया है. इस तरह समूचे संभाग में अब तक 74.95 फीसद नागरिकों ने कोविड वैक्सीन का टीका लगवा लिया है और समूचे संभाग में सर्वाधिक 77.19 फीसद टीकाकरण अमरावती जिले में हुआ है. जिससे टीकाकरण को लेकर अमरावती जिले की स्थिति व श्रेणी में सुधार हुआ है.
बता दें कि, समूचे देश में कोविड टीकाकरण अभियान का शुभारंभ विगत 16 जनवरी से हुआ. जिसके तहत अमरावती संभाग में भी चरणबध्द ढंग से टीकाकरण का काम शुरू किया गया और अब तक 74.95 फीसद नागरिकों को पहला तथा 36.58 फीसद नागरिकों को दूसरा डोज लगाया जा चुका है. संभागीय आयुक्त कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अमरावती जिले में 17 लाख 45 हजार 689 नागरिकों ने पहला व 7 लाख 93 हजार 395 नागरिकों ने दूसरा डोज लगवाया है. इसी तरह अकोला जिले में 10 लाख 52 हजार 253 नागरिकों ने पहला व 4 लाख 87 हजार 627 नागरिकों ने दूसरा, यवतमाल जिले में 16 लाख 3 हजार 970 नागरिकों ने पहला व 7 लाख 74 हजार 819 नागरिकों ने दूसरा, बुलडाणा जिले में 15 लाख 80 हजार 803 नागरिकों ने पहला व 7 लाख 70 हजार 703 नागरिकोें ने दूसरा तथा वाशिम जिले में 7 लाख 49 हजार 441 नागरिकों ने पहला तथा 4 लाख 59 हजार 144 नागरिकों ने दूसरा डोज लगवा लिया है.

वैक्सीन के 1.14 करोड डोज मिले

पश्चिम विदर्भ में अब तक कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन के 1 करोड 14 लाख 48 हजार 270 डोज प्राप्त हो चुके है. जिनमें कोविशिल्ड के 86 लाख 57 हजार 380 तथा को-वैक्सीन के 27 लाख 89 हजार 890 डोज का समावेश रहा. अब तक अमरावती जिले को 28 लाख 25 हजार 220, अकोला को 16 लाख 92 हजार 180, बुलडाणा को 27 लाख 91 हजार 940, वाशिम को 13 लाख 53 हजार 670 तथा यवतमाल जिले को 27 लाख 45 हजार 260 डोज प्राप्त हुए है.

* कहां कितने डोज लगे

जिला पहला डोज दूसरा डोज
अमरावती 17,45,689 7,93,395
अकोला 10,52,253 4,87,627
यवतमाल 16,03,970 7,74,819
बुलडाणा 15,80,803 7,70,703
वाशिम 7,49,441 4,59,144
कुल 67,32,156 32,85,888

Related Articles

Back to top button