अमरावती

मालवीय निवास पर लहराया सबसे उंचा, सबसे बडा तिरंगा

धारणी के नेहरु नगर प्रभाग में राष्ट्रगीत के साथ ध्वजारोहण

बडी संख्या में परिसरवासियों ने लिया हिस्सा
धारणी- / दि.13  धारणी शहर के नेहरु नगर प्रभाग स्थित मालवीय निवास स्थान पर शहर के सबसे उंचे व सबसे बडे तिरंगे झंडे को लहराया गया. बडी संख्या में उपस्थित परिसरवासियों व्दारा राष्ट्रगीत के साथ ध्वजारोहण करते हुए भारत माता जय के नारे लगाए गए.
आज शनिवार की सुबह 10 बजे प्रभाग क्रमांक 9 नेहरु नगर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता सूरज वासुदेव मालवीय के निवास स्थान पर पूरे नियमों का पालन करते हुए राष्ट्रगीत के साथ जमीन से 45 फीट उंचा तिरंगा झंडा लहराया गया. ध्वजारोहण के साथ ही वंदेमातरम्, भारत माता की जय जैसे नारे लगाए गए. आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत आयोजित कार्यक्रम में परिसर के सुखदेव झारखंडे, वासूदेव मालवीय, भोलू काचोडेकर, सुरेंद्र बुंदले, नरेंद्र मांजरेवार, निरज मालवीय, प्रदीप झाडेकर, तुषार संधाणे, प्रवीण मेटकर, कैलास महाजन, संदीप महाजन, सतिश पटोरकर, प्रमोद कानडे, वंदना जावरकर, शर्मिला मालवीय, मुन्नु जावरकर, शेजल मालवीय, दिव्या मालवीय समेत मालवीय परिवार व परिसरवासी बडी संख्या में शामिल हुए.

Back to top button