अमरावतीमुख्य समाचार

साहू परिवार पर टूटा दु:खों का पहाड

सडक हादसे में दो बच्चियों सहित तीन जानें गई

* विवाह समारोह में शामिल होने इंदौर जा रहे थे सभी
* हंसी खुशी का माहौल बदला मातम में
* मसानगंज परिसर में छायी शोक की लहर
अमरावती/ दि.26– स्थानीय मसानगंज के चेतनदास बगीचा परिसर में रहने वाले मनिष मिश्रीलाल साहू के परिवार पर दु:खों का पहाड टूट पडा है. इस परिवार के कुल 7 सदस्य परसो रात एक विवाह समारोह में शामिल होने हेतु अमरावती से इंदौर के लिए रवाना हुए. किंतु कल सोमवार को तडके बैतुल घाटी के निकट चिरापाटला गांव के पास यह परिवार सडक हादसे का शिकार हो गया. जिसमें मनिष साहू के साले विकास पप्पु साहू सहित मनिष की 11 वर्षीय बेटी निधि साहू की मौके पर मौत हो गई. वहीं पांच लोग बुरी तरह से घायल हो गए. जिसमें से मनिष साहू की महज तीन माह आयु वाली बेटी मायरा साहू ने इलाज हेतु नागपुर ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड दिया. वहीं अन्य चार घायलों पर इस समय नागपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय चेतनदास बगीचा परिसर निवासी तथा इतवारा परिसर में अनाज का अनाज का कारोबार करने वाले मनिष साहू की ससुराल इंदौर में है. जहां से उनके साले विकास पप्पु साहू (28) अपनी पत्नी सोमती साहू (24) व बेटे विशांत साहू (3) के साथ एक विवाह समारोह में शामिल होने हेतु अमरावती आये थे. वहीं यहां से वे अपनी बहन यानी मनिष साहू की पत्नी पूजा साहू और तीन भांजियों निधि साहू (11), क्रितीका साहू (5) व मायरा साहू (3 माह) को लेकर अपनी कार क्रमांक एमपी 09/टीए-7836 में सवार होकर इंदौर जाने हेतु रवाना हुए. जहां पर इन सभी को एक विवाह समारोह में शामिल होना था. किंतु बैतुल-इंदौर नेैशनल हाईवे क्रमांक 59 पर चिरापाटला गांव के निकट बेलाजोड पर सोमवार को तडके हरदा की ओर से आ रहे कंटेनर क्रमांक टीएस 07/यूजी-0300 के साथ इस कार की आमने सामने भीषण टक्कर हुई. इस हादसे में कार के परखच्चे उड गए और कार चला रहे विकास साहू सहित 11 वर्षीय निधि साहू की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कार में सवार अन्य पांच लोग बुरी तरह से घायल हो गए. जिन्हें तुरंत ही चिंचोली के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां से स्थिति गंभीर रहने के चलते 3 माह की आयु वाली मायरा साहू को इलाज हेतु नागपुर रेफर किया गया, लेकिन मायरा साहू की नागपुर पहुंचने से पहले रास्ते में ही मौत हो गई. ऐसे में मायरा के पार्थिव को पोस्टमार्टम हेतु अमरावती लाया गया. वहीं इस दौरान हादसे में मारे गए विकास साहु के शव को पोस्टमार्टम पश्चात इंदौर भिजवाया गया. साथ ही निधि साहू के शव का पोस्टमार्टम करते हुए उसे बीती रात अमरावती लाया गया. इस हादसे की खबर मिलते ही समूचे मसानगंज परिसर में शोक की लहर व्याप्त हो गई और परिसरवासियों का हुजूम चेतनदास बगीचा परिसर स्थित मनिष साहू के आवास पर उमडने लगा. मंगलवार की दोपहर बाद 3 माह की आयु वाली मायरा साहू का पार्थिव पोस्टमार्टम के उपरांत साहू परिवार के सुपूर्द किया गया. जिसके पश्चात निधि व मायरा साहू इन दोनों की अंतिम यात्रा एकसाथ निकाली गई और बेहद शोकाकुल माहौल में दोनों बच्चियों के पार्थिव पर अंतिम संस्कार किये गए.

Related Articles

Back to top button