अमरावती

ऐतिहासिक शिवसृष्टि शिवटेकडी पर साकार होगी

शिवजयंती पर व्याख्यान, शिवगड संवर्धन समिति का उपक्रम

अमरावती/दि.17 – पिछले दो वर्षों से कोरोना संक्रमण के कारण शिवजयंती उत्सव कार्यक्रम केवल अभिवादन के रुप में ही मनाये गए. वर्ष 2018 से शिवटेकडी पर ऐतिहासिक शिवसृष्टि का सौंदर्यीकरण का कार्य शुरु है. आगामी कुछ दिनों में यह काम पूरा हो जाएगा. महानगर पालिका और शिवगड संवर्धन समिति के उपाध्यक्ष दिनेश बूब के प्रयासों से शिवकालिन ऐतिहासिक घटनाएं, छत्रपति शिवाजी महाराज के इतिहास पर आधारित विभिन्न शिल्प का निर्माण कार्य शुरु किया गया है. इस बार शिवजयंती पर भविष्य में निर्माण होने वाली शिवसृष्टि की जानकारी लेने के लिए तथा आपके पास छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन चरित्र पर आधारित शिवसंकल्प होगा तो 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती को अभिवादन व जाहीर व्याख्यान के कार्यक्रम में आते वक्त दस्तावेज स्वरुप में लेकर आये. अभिवादन समारोह सुबह 9 बजे और जाहीर व्याख्यान सुबह 10 बजे शुरु किया जाएगा. व्याख्यान का विषय ‘अष्टपैलु छत्रपति शिवराया’ रखा गया है. व्याख्याता के रुप में प्रा.निलेश सोनटक्के उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम में बतौर प्रमुख अतिथि जिले की पालकमंत्री एड.यशोमती ठाकुर, बतौर अध्यक्ष के रुप में मराठा सेवा संघ के जिलाध्यक्ष अश्विन चौधरी के अलावा प्रमुख अतिथि महापौर चेतन गांवडे, समिति की अध्यक्ष विधायक सुलभा खोडके, पूर्व विधायक डॉ.सुनील देशमुख, सभागृह नेता तुषार भारतीय, विरोधी पक्षनेता बबलू शेखावत, निगमायुक्त डॉ.प्रवीण आष्टीकर, जिला नियोजन अधिकारी वर्षा भाकर, तहसीलदार संतोष काकडे, पूर्व सांसद अनंत गुडे, पूर्व महापौर विलास इंगोले, स्वीकृत पार्षद मिलिंद चिमोटे, संपादक प्रदीप देशपांडे, सहायक पुलिस निरीक्षक प्रशाली काले, समता पर्व प्रतिष्ठान के सुधाकर तलवारे, सुनील देशमुख आदि उपस्थित रहेंगे. इस कार्यक्रम में सभी शिवप्रेमियों को बडी संख्या में उपस्थित रहने का आह्वान समिति के उपाध्यक्ष दिनेश बूब, सार्वजनिक शिवजयंती उत्सव समिति के समन्वयक संजय ठाकरे ने किया है.

Related Articles

Back to top button