अमरावतीमहाराष्ट्र

युवा सेना द्वारा आंदोलन की चेतावनी देते ही रविनगर चौक का होर्डिंग निकाला गया

मनपा के बाजार परवाना विभाग की कार्रवाई

अमरावती/दि.2– शहर के राजापेठ जोन के रविनगर चौक के एक खुले भूखंड में पिछले एक साल विज्ञापन का अवैध होर्डिंग किसी ठेकेदार द्वारा लगाया गया है. इस अवैध होर्डिंग को तत्काल निकालने अन्यथा तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी युवा सेना महानगर प्रमुख राहूल माटोडे के नेतृत्व में मनपा प्रशासन को दी गई थी. आंदोलन की चेतावनी मिलते ही मनपा के बाजार परवाना विभाग ने आज अवैध होर्डिंग को तत्काल निकाल लिया.

मनपा क्षेत्र के राजापेठ जोन में आनेवाले रविनगर चौक के डॉ. केला के पास के खुले भूखंड में पिछले एक साल से विज्ञापन का अवैध होर्डिंग किसी ठेकेदार द्वारा लगाया गया है. इस बात से राजापेठ जोन के अधिकारी और कर्मचारी खुद को अनजान बता रहे है. शहर में इस तरह के अनेक अवैध होर्डिंग लगे हुए है. रविनगर चौक के इस होर्डिंग को तत्काल हटाने की मांग को लेकर युवा सेना महानगर प्रमुख राहूल माटोडे द्वारा मनपा को ज्ञापन सौंपकर तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई थी. ज्ञापन में कहा गया था की, रविनगर से समर्थ महाविद्यालय मार्ग से हर दिन हजारो विद्यार्थी आवाजाही करते है. संबंधित होर्डिंग जिर्ण होने से वह कभी भी गिर सकता है और जिवीतहानी होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. युवा सेना की इस चेतावनी के बाद मनपा के बाजार परवाना विभाग ने इस होर्डिंग को तत्काल निकालकर जब्त कर लिया.

Related Articles

Back to top button