![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2023/09/Untitled-15-copy-4.jpg?x10455)
* बडनेरा स्टेशन पर स्वागत, अगवानी
अमरावती/दि.11– धन धन श्री गुरु रामदास जी की पावन गुरु नगरी श्री हरमिंदर दरबार साहिब अमृतसर और श्री सचखंड हजूर साहिब नांदेड की 8 दिनों की पवित्र तीर्थ यात्रा कर लौटे सिख भाई-बहनों का बडनेरा स्टेशन पर स्वागत किया गया. इन यात्रियों में रमेश पहलाजानी, महेश आहूजा, पूजा आहूजा, प्रिया आहूजा,गौरीबाई सोभानी, चिराग सोभानी, सुरेंद्र कौर रहाल, कुलदीप सिंघ रहाल, मलकीत सिंघ रहाल, अमित सिंघ सलूजा, किरण कौर सलूजा, बलराज सिंघ सलूजा, हरजिंदर सिंघ सलूजा, भाई ओंकार सिंघ जी, हरमन कौर, दमन सिंघ, अनिता भूझड़े, हमशा पहलाजानी, सुभम पहलाजानी, सिमरजीत सिंघ बग्गा, सुमित सिंघ सेठी, अंकित चढ़ा, माननदीप सिंघ जुनेजा, सतपाल सिंघ सिंघ, सुनील चवान, लखा सिंह, सुमन कौर, मनप्रीत कौर, रणवीर सिंघ, गंगन राजपूत, नीलन कौर राजपूत, गुंजवीन कौर, प्रीत कौर, लालचंद मकीजा, भारत मकिजा यात्रा में आदि का समावेश था. अमरावती के गुप्त सिख परिवार व्दारा यह यात्रा आयोजित की गई थी.
* बडनेरा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों स्वागत किया
ट्रेन के बडनेरा पहुचंते ही खालसा जत्थे का स्वागत राजेंद्र सिंघ सलूजा, गुरविंदर सिंघ बेदी, अमरजीत सिंघ जुनेजा, गिरीश सिंघ सवाल, यशपाल सलूजा, राज सिंघ छाबड़ा आदि ने किया.