अमरावतीमुख्य समाचार

अंगनवाडी सेविकाओं का मानधन बढाया जाये

सेना जिला प्रमुख गोपाल अरबट ने उठाई मांग

* सीएम शिंदे को सौंपा निवेदन
अमरावती/दि.18 – शिंदे गुट वाली शिवसेना की जिला प्रमुख गोपाल पाटील अरबट ने गत रोज राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुंबई स्थित सह्याद्री अतिथि गृह में मुलाकात करते हुए उनसे करीब 25 मीनट तक चर्चा की. इस चर्चा के दौरान जिला प्रमुख गोपाल अरबट ने सीएम शिंदे को बताया कि, कोविड संक्रमण काल के दौरान अपने प्राणों की परवा किये बीना अंगणवाडी सेवका व सहायिकाओं ने आम लोगों के घर-घर जाकर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई तथा प्रशासन को हर कदम पर पूरा साथ व सहयोग प्रदान किया. ऐसे में उनके मानधन को बढाने पर विचार किया जाये.
इस समय जिला प्रमुख गोपाल पाटील अरबट ने सीएम शिंदे को यह भी बताया कि, विगत 6 वर्षों से अंगणवाडी सेविकाओं के मानधन में कोई वृद्धि नहीं हुई. वहीं काम का दायरा व बोझ लगातार बढ रहा हैं. अत: अंगणवाडी सेविकाओं व सहायिकाओं के मानधन मेें वृद्धि करने को लेकर सरकार द्बारा आवश्यक कदम उठाया जाए. विशेष उल्लेखनीय यह रहा कि, इस चर्चा के समय जिला प्रमुख गोपाल पाटील अरबट ने कई अंगणवाडी सेविकाओं को अपने साथ उपस्थित रखा था. जिन्होंने खुद सीएम शिंदे के समक्ष अपनी समस्या व दिक्कतों को प्रस्तुत किया. इन अंगणवाडी सेविकाओं मेें मंजू तंवर, रुपाली हिवरकर, माधुरी तायडे, प्रियंका इंगले, प्रतिभा उमाले, ज्योति पेढेकर, वैशाली वरुडकर, सुनंदा देवनाथे, सोनम भोसले, करुणा वानखडे, किरण निटोने, विमल थोरात, जयश्री पातुर्डे, सुशिला महानकर, अर्चना पिंजलकर, अल्का हिवराले आदि का समावेश रहा. जिन्होंने सीएम शिंदे से प्रत्यक्ष मुलाकात करवाने हेतु शिवसेना के जिला प्रमुख गोपाल अरबट के प्रति आभार ज्ञापित किया.

Back to top button