अमरावती

निराधार योजने का मानधन 5000 किया जाये

दिव्यांगों का मुंबई मंत्रालय गेट पर आंदोलन

अमरावती/ दि.25- अपंग जनता दल सामाजिक संघटना कही वर्षों से दिव्यांगो को संजय गांधी निराधार के स्वरूप में मिलने वाला मानधान बढाये यह मागं की थी, मगर सरकार की ओर से इस मांग की अनदेखी की जा रही थी. इसलिये अपंग जनता दल सामाजिक संघटना ने इस मागं के लिये अपंग नेते शेख अनिस पत्रकार के नेतृत्व मे मुंबई मंत्रालय पर 23 फरवरी को अपंग जन आक्रोश मोर्चे का आयोजन किया था, मगर मुंबई रेल्वे स्टेशन पर राज्य भर से आये हुये अपंग जनता दल सामाजिक संघटना के 300 पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को मुंबई पुलिस प्रशासन ने अपने हिरासत में ले लिया और आझाद मैदान ले गये. परंतु चकमा देकर अपंग नेते तथा अपंग जनता दल के संस्थापक शेख अनिस पत्रकार और कुछ पदाधिकारी के सात मुंबई मंत्रालय के गेट पहुंच गये और आंदोलन शुरु कर नारेबाजी शुरु की.
इस आंदोलन की वजह से पुलिस प्रशासन की भागम-भाग शुरु हो गई. आखिरकार मुंबई मंत्रालय अपंग विभाग सचिव अभय महाजन साहब से बैठक कराई और बैठक में दिव्यांगो को मिलने वाले मानधन पर चर्चा की गई. चर्चा के दौरान अपंग विभाग अधिकारी सचिव अभय महाजन साहब ने मार्च के बजट में दिव्यांगों को मिलने वाला मानधन बडाया जाएगा, ऐसा आश्वासन दिया. उस समय आनंद पाटील, जाकीर शेख, भाऊसाहेब दसपुते, अकील शेख, राजीक शेख, कलीम शेख, लक्ष्मण वाघे, मयूर पाटील, पुष्पा नाईक, शाकीर शेख, दिपक जाधव, डी कुमार जाधव, रमेश मोहीते, सलीम शेख, कांचन कुकडे, शितल पटोकार, मंगेश सोनोने, राहुल वानखेडे, मयूर मेश्राम, शेख रूस्तम, अनवर शहा, मो. इलियास, मो. राजिक शेख निसार, अर्जुन पाडवी, शमिना पिंजरी, सुनील हिवरे योगीता पाटील, आदि समेत 300 कार्यकर्ता मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button