अमरावती

अ. भारतीय महासंघ की ओर से खिलाडियों व प्रशिक्षक का सम्मान

सेन्साई सोनल रंगारी को स्पोर्टस डायमंड अवार्ड 2021

अमरावती/दि.12 – क्रीडा क्षेत्र में जो खिलाडी राज्य का तथा देश का नाम उंचा करते है वे सभी खिलाडियों को तथा जो खिलाडी प्रशिक्षक ऐसे खिलाडी तैयार करते है, ऐसे खिलाडियों को व ्रप्रशिक्षक को अपने हक्क का मंच मिले व उनका भी सम्मान हो, प्रोत्साहन मिले इस उद्देश्य से हाल ही में बारामती पुणे में अखिल भारतीय खेल महासंघ की महाराष्ट्र युनिट की ओर से ऐसे खिलाडियों व प्रशिक्षको का सम्मान किया गया. इस कार्यक्रम में सेन्साई सोनल रंगारी को ऑल इंडिया स्पोर्टस डायमंड अवार्ड -2021 यह पुरस्कार व सम्मान पत्र उपस्थित मान्यवर वल्ड चॅम्पीयन बॉडी बिल्डर सुवर्ण पदक विजेता महेन्द्र चव्हाण सर आर्यन मॅन श्री सतीश नन्नावरे, सुप्रसिध्द मराठी फिल्म अभिनेत्री लागीर झाल जी फेम कल्याणी चौधरी, अखिल भारतीय खेल महासंघ समन्वयक व निरीक्षक युसुफ मलिक महाराष्ट्र युनिट प्रमुख आशीष डोईफोडे, सेन्साई गणेश जगताप तथा गणमान्य अतिथि की उपस्थिति में सेन्साई सोनल रंगारी को प्रदान किया गया. सेन्साई सोनल रंगारी यह अमरावती जिले के पहले राष्ट्रीय कराटे पंच है. उसी प्रकार वे कराटे व अन्य क्रीडा प्रकार के खिलाडी तैयार करने में हमेशा तत्पर रहते है. उनके इस कार्यो को देखकर उन्हें यह अवार्ड प्रदान किया गया है. वे विविध क्रीडा संगठन से भी संबंधित है.
इस पुरस्कार के संबंध में उनका जिला क्रीडा अधिकारी गणेश जाधव, क्रीडा अधिकारी संतोष विघ्ने, भास्कर घटाले, जिला कराटे संगठन के अध्यक्ष, डॉ.खुशाल अलसपुरे, शुभम मोहितुरे, भीम बिग्रेड के राजेश वानखेडे, समता सैनिक दल बडनेरा के सुरेन्द्र टेंभुर्णे, मौर्या इंग्लीश स्कूल के डायरेक्टर राहुल श्रृंगारे, सेंट पीटर इंग्लिश स्कूल के डायरेक्टर विरसेन आगलावे, सेव्ह लाईफ फाउडेंशन के अमर कडु, संघ रक्षक बडगे, सामाजिक कार्यकर्ता लईक पटेल, उमेश भाउ मेश्राम,नगरसेवक प्रकाश बनसोड, मनोज ठाकरे, प्रवीण पुंडकर , अमोल मिलखे आदि ने उनका अभिनंदन किया.

Related Articles

Back to top button