अमरावती

करंट लगने से मृत हुए घोडे को कुएं में फेंका

दो आरोपी नामजद, चांदूर रेलवे के कोहला की घटना

नांदगांव दि.21 – चांदूर रेलवे तहसील के कोहला निवासी प्रतिक चव्हाण नामक शिकायतकर्ता के घोडे को आरोपी पंंकज घेवारे व मदन घेवारे के खेत में लगे तारों का बिजली का करंट लगने से मौत हो गई. आरोपियों ने सबूत मिटाने के लिए घोडे को घसीटते हुए कुए में फेंक दिया. इस शिकायत पर नांदगांव पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.
पंकज मदन घेवारे (25) व मदन घेवारे (50, कोहला, तहसील चांदूर रेलवे) यह दोनों दफा 429, 201 के तहत नामजद किये गए आरोपियों के नाम है. प्रतिक सतिशराव चव्हाण (24, कोहला) ने पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि, उनका घोडा उनके खेत से निकल गया. उन्होंने घोडे की खोज की तब उन्हें उनका घोडा प्रल्हाद गणुजी उके के खेत के कुएं में दिखाई दिया. शिकायतकर्ता प्रतिक ने खेत का मुआयना किया. उन्हें घोडा खिचकर ले जाने के निशान दिखाई दिये. उस निशान के सहारे प्रतिक आरोपी मदन घेवारे के खेत के पास गया. खेत के चारों ओर करंट लगाने के तार दिखाई दिये. उन तारों में घोडे के बाल उलछे हुए दिखाई दिये. आरोपी पंकज व मदन घेवारे ने करंट फैलाया, जिसकी वजह से घोडे की मौत हुई और पडोसी के खेत में मृत घोडे को घसीटते हुए ले जाकर सबूत मिटाने के लिए घोटे को कुएं में फेंक दिया. इस शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरु की है.

Related Articles

Back to top button