-
प्रहार जनशक्ति पार्टी का बेघरों को जगह दिलवाने आंदोलन
अमरावती/दि.13 – स्थानीय राहुलनगर बिच्छूटेकड़ी परिसर की ईंटभट्टी की जगह बेघरों को मिले, इस मांग को लेकर प्रहार जनशक्ति पार्टी के शहराध्यक्ष बंटी रामटेके के नेतृत्व में दो दिनों से जिला कचहरी कार्यालय के सामने 10 महिलाओं ने बेमियादी अन्नत्याग आंदोलन शुरु किया है. इनमें से चार महिलाओं की तबियत खराब हो गई है. न्याय मिलने तक अनशन जारी रखने व औषधोपचार न लेने का प्रण आंदोलनकारी महिलाओं ने किया है.
प्रहार के नेतृत्व में जारी अन्नत्याग आंदोलन में विगत दो दिनों से 10 महिलाएं अन्नत्याग आंदोलन कर रही है. जिनमें सुलभा तेलमोरे, नीता इंगले, अनिता सोमकुंवर, कविता भुसूम, उषा गायकवाड़, पंचशीला मोहोड, लता मिसले, शारदा किरनाके, कला किरनाके, सरला दुरिया का समावेश है. इन आंदोलनकारी महिलाओं में से सुलभा तेलमोरे, नीता इंगले, कविता भुसूम, शारदा किरनाके इन 4 महिलाओं की तबियत खराब हो गई है. आंदोलन स्थल पर जिला सामान्य अस्पताल के डॉक्टरों व्दारा जांच की गई. उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी, लेकिन जब तक शासन व्दारा न्याय नहीं मिलेगा, तब तक अन्नत्याग आंदोलन शुरु रहने की जानकारी आंदोलकों व्दारा दी गई.
आंदोलन को भीम ब्रिगेड का सक्रिय समर्थन
प्रहार जनशक्ति पार्टी के शहराध्यक्ष बंटी रामटेके के नेतृत्व में जिला कचहरी के सामने गत दो दिनों से जारी बेघर नागरिकों के आंदोलन को भीम ब्रिगेड के संस्थापक अध्यक्ष राजेश वानखडे ने अनशन स्थल को भेंट देकर समर्थन दिया है. इस समय भीम ब्रिगेड के शहराध्यक्ष उमेश दुर्योधन, जिला महासचिव विक्रम तसरे सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.