राजस्थानी हितकारक मंडल व्दारा सीए पास विद्यार्थी व उल्लेखनीय कार्य करने वाले मान्यवरों का सत्कार समारोह
राजस्थानी समाज केवल व्यापार ही नहीं बल्कि हर क्षेत्र में आगे बढ रहा
* अध्यक्ष अनिल अग्रवाल का प्रतिपादन
* सीए क्षेत्र में महिलाओं को भी आगे बढने का अवसर देना चाहिए-सीपी डॉ.आरती सिंह
* उल्लेखनीय कार्यो के लिए राजस्थानी हितकारक मंडल का अभिनंदन करता हूं- महापौर चेतन गावंडे
* श्रीनिवासजी मानकलालजी लढ्ढा की पावन स्मृति में कार्यक्रम आयोजित
अमरावती/ दि.7– अब तक यही माना जाता था कि, राजस्थानी समाज केवल व्यापार ही करता है, मगर वक्त बदल चुका है. अब शिक्षा, डॉक्टर, वकील, सीए जैेसे अन्य क्षेत्रों में भी आगे बढ रहा है, ऐसा प्रतिपादन राजस्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष तथा बतौर कार्यक्रम के अध्यक्ष के रुप में ‘दै.अमरावती मंडल’ के प्रधान संपादक अनिल अग्रवाल ने व्यक्त किया. इसी तरह प्रमुख अतिथि के रुप में उपस्थित पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने कहा कि, सीए क्षेत्र पुरुष प्रधान क्षेत्र रहा है, इस क्षेत्र में महिलाओं को भी बढावा देना चाहिए. वहीं महापौर चेतन गावंडे ने राजस्थानी हितकारक मंडल के उल्लेखनिय कार्यों की प्रशंसा करते हुए आयोजकों का अभिनंदन किया. यह अवसर था स्थानीय रंगारी गली स्थित माहेश्वरी भवन में राजस्थानी हितकारक मंडल व्दारा श्रीनिवासजी मानकलालजी लढ्ढा की पावन स्मृति में आयोजित हाल ही में सीए की परीक्षा में सफल हुए विद्यार्थी व विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले मान्यवरों के सत्कार समारोह का.
सत्कार समारोह के मंच पर कार्यक्रम के बतौर अध्यक्ष के रुप में राजस्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष तथा बतौर कार्यक्रम के अध्यक्ष के रुप में ‘दै.अमरावती मंडल’ के प्रधान संपादक अनिल अग्रवाल, शहर की पहली पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह, महापौर चेतन गावंडे, ओमप्रकाश लढ्ढा, महिला मंडल की अध्यक्ष उर्मिला कलंत्री, रामेश्वर गगड, देवदत्त शर्मा, अमित मंत्री, सुनील सलामपुरीया, संजय राठी, प्रणित सोनी आदि मान्यवर उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित मान्यवरों के हस्ते दीप प्रज्वलन कर किया गया. पूजा मालानी ने स्वागत गित गाकर मान्यवरों का स्वागत किया गया. इस दौरान अनिल अग्रवाल का सरपंच जगदीश कलंत्री व्दारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया. इस तरह पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह का रेसु खंडेलवार, महापोैर चेतन गावंडे का विरेंद्र शर्मा, ओमप्रकाश लढ्ढा का अखिलेश राठी, सुनील सलामपुरिया का सुरेश साबू, उर्मिला कलंत्री का पूजा जोशी, पंडित देवदत्त शर्मा का प्रकाश काकाणी, रामेश्वर गग्गड का साहिल खंडेलवाल, संजय राठी का प्रणित सोनी के हस्ते पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया. मच संचालन प्रवीण नावंदर व पूनम राठी ने किया. कार्यक्रम का प्रास्ताविक देवदत्त शर्मा और आभार प्रदर्शन रामेश्वर गग्गड ने किया.
सत्कार समारोह में रामेश्वर गग्गड, प्रकाश काकाणी, वसंतकुमार दवे, सौ. उर्मिला कलंत्री, विजय अग्रवाल (मामा), घनश्याम वर्मा जीतु शर्मा, जीतु शर्मा, अमित मंत्री, अनिल अग्रवाल, पूजा अजय जोशी, मनोहर उपध्याय, विट्ठलदास राठी, प्रा. प्रविन नावंदर, अखिलेश राठी, बिहारीलाल म. बुब, सहिल खंडेलवाल, राजेश अग्रवाल, प्रविण अग्रवाल, पुरुषोत्तम मुंधडा, राजिकशोर दायमा, राजेंद्र मोहता, अक्षय गग्गड, सौ. शशि लढ्ढा, भारत अग्रवाल, सीए शुभम राठी, देवदत्त शर्मा, सुरेश साबु, नितेश एन. पाण्डेय, पूनम राठी, मकेश बागडी, संजय खंडेलवाल, श्रीकिशन व्यास, अनिल रामविलास अग्रवाल, सौ. पूजा अमित मालाणी, केदार , दिलीप तोवदर, मुकेश छांगाणी, उमेश चांडक, सौ. तारा दि. नावंदर, सौ. पल्लवी प्रो. नावंदर, जुगलकिशोर गट्टानी, रिहु खंडलेवाल, , कीर्ति खंडेलवाल, पवन भुतडा, डॉ. आर.के. ,अजय कटारिया, ओमप्रकाश पी. चांडक, आशीषसिंग गुर्जर, कमल आर. सोनी, मेहश कुमार सोनी, संजय नांगलिया, जगदीश कलंत्री, सतीश तु. राजपुरीया, मुकेश लोहिया, गोपाल बजाज, आंनदीलाल डागा, डॉ. दिपक नंदलालजी करवा, संजय गंगाबिसनजी जाजू, रोजश नंदकिशोर तापडिया, विष्णुप्रकाश झँवरलालजी भंडारी, प्रकाश हरिकोलासजी लढ्ढा, सुरेश रतावा, विदेंद्र उपाध्याय, रमा विकास मुंदडा, एड. आर. डी. चांडक, नवरतन एम. सोमाणी, रुपराम मोतिलालजी अंबर, संगीता रवाणी, सींमा विजयकुमार लढ्ढा, सौ. कविता विनोद चांडक, नवलकिशोर ओप्रकाश चांडक, सुरेश जयकिशन राठी, स्वराज शर्मा, हरिशचंद्र गोयल, डॉ. रवि खेतान, मुरलीधरजी अग्रवाल, अशोक जे. अग्रवाल , अनिल नरेडी (अग्रवाल), विजय एस. डागा, अरुणा वी. डागा, पृथ्वीराजसिंह खुशालसिेह मुणोत, ऋषि अग्रवाल, हिमांशु, व्यंकटेश राठी, गोकुल एस. बजाज, हरिश एस. राठी, लोकेश डी.मालानी, अग्रवाल, सौ. सरोज चांडक, एड. जगदीश शर्मा, विनोद कलंत्री, विजय लोहिया, मनीष करवा, कमल किशोर खंडेलवाल, दिव्याभा कंलत्री, शरदचंद्र कलंत्री, सीए शीतल बुब, चंदा भुतडा, हेमा बी. लढ्ढा, अमृता लढ्ढा, एस.जी. अग्रवाल, महेश जी. अग्रवाल, कांचन मुंदडा, राधेश्याम एस. राठी, सुनील मंत्री, संजय भुतडा, आशीष राठी, नीलेश चांडक, प्रणित सोनी, शाम शर्मा, रोहन विनोद कलंत्री, मनीष अग्रवाल, गौरव कुनावत, श्रीकांत राठी, योगीता राठी, शिल्पा प्रविण राठी, प्रदिप सत्यनारायणजी झंवर, राजेश कलंत्री, राज कलंत्री, प्रेम डागा, डागाजी, प्रमोद राठी, नेत्रा बजाज, त्रुति राठी, जया भुतडा, अजय मंत्री, रवि गग्गड, मधुसूदन करवा, नरेश, सोनल निर्वाण, विजय शर्मा, प्रमिला शर्मा, श्यामसुंदर अहन, कोमल ओम सरला, राजेश एल. मुंदडा, हेमलता नरेडी, मोहन अग्रवाल, आशा गग्गड, बंकटलाल राठी, केदार कलंत्री, सुरेशचंद्र सोनी, माणिकचंद जालान, डॉ.आर.के.सिकची, प्रशिक लढ्ढा, गोपाल झंवर, रेमश वोरा, हिमांशु केडिया, व्यंकटेश राठी, एड.एस.एम.छागांनी, सीए अग्रवाल, नेहा बजाज, श्रृती राठी, नरेश तिवारी, मोहन अग्रवाल समेत अन्य मान्यवर बडी संख्या में उपस्थित थे.
अनिल अग्रवाल का सत्कार
हाल ही में महाराष्ट्र के सर्वोच्च माने जाने वाले बालशास्त्री जांभेकर पुरस्कार से ‘दैनिक अमरावती मंडल’ के प्रधान संपादक अनिल अग्रवाल को सम्मानित किया गया. इस पर मंच पर बतौर अध्यक्ष के रुप में विराजमान अनिल अग्रवाल का समाज की ओर से शाल, श्रीफल, ओमेंटो, स्मृति चिन्ह प्रधान कर शानदार सत्कार किया गया.
* अपराध छोडकर हर क्षेत्र में आगे है समाज- अनिल अग्रवाल
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, राजस्थानी समाज अपराध छोडकर हर क्षेत्र में आगे है. दानधर्म, व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य, सीए, वकालत जैसे अन्य क्षेत्रों में हमारे समाज के लोगों ने बाजी मारी है. हमारे समाज की अमरावती में केवल 5 प्रतिशत जनसंख्या है. इसके बाद भी 50 प्रतिशत सीए हमारे समाज के बने है यह गर्व की बात है. इसलिए देश बदल रहा है, इसके साथ हमारा समाज भी बदल रहा है. राजस्थानी समाज केवल व्यापार क्षेत्र में ही आगे है. हां हमारा समाज व्यापार क्षेत्र में आगे है, मगर अब वहीं पर सीमित न रहते हुए हमारा समाज शिक्षा, स्वास्थ्य, सीए, वकालत व न जाने और अन्य कितनी बडी-बडी उपलब्धियां प्राप्त कर रहा है. हमारी नई पीढी अच्छी दिशा में चल रहा है. पालकों में भी परिवर्तन आ रहा है. अच्छी शिक्षा देकर बच्चों को आगे बढाने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस आयुक्त ने अपने भाषण में मेल प्रधान कहा है. मगर 50 प्रतिशत महिलाओं को भी जगह मिली है. इसलिए दोनों बराबरी से चल रहे है. सीए क्षेत्र में भलेही महिलाएं कम आगे आ रही है, शादी के बाद अक्सर देखने में आ रहा है कि, मिया प्रैक्टीस करती है, बीबी घर तक सीमित रहती है. परंतु कुछ जगह दोनों आगे बढ रहे हेै. उन्होंने कहा कि मेल डोमिनेटेड यह दाग कैेस धोया जा सकता है, इसपर चिंतन मनन होने की जरुरत है. उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि, एक छोटासा बच्चा भागवत पुराण जैसे ग्रंथ के 18 अध्याय कंठस्थ करता है, यह समाज के लिए गर्व की बात हेै. कहा जाता है, हमारे डीएनए में केवल व्यापार है, मगर ऐसा नहीं है. हम शिक्षा क्षेत्र में भी बहुत आगे है. मगर केवल नौकरी ही पर्याय नहीं है. सीए क्षेत्र में बहुत कम लोग नौकरी के लिए आगे आते है. इसमें स्वतंत्र प्रैक्टीस भी अच्छा पर्याय है. उन्होेंने कहा कि, राजस्थानी समाज नौकरी पाने के लिए नहीं बल्कि नौकरी देने के लिए है. इससे पहले लोग इंजीनियरिंग के पीछे दौडते थे और इसके बाद कितना बडा पैकेज मिल रहा है इसके बारे में सोचते थे. मगर यह पर्याय नहीं है. पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने भी नौकरी पर्याय नहीं होने की बात कही थी. उन्होंने कहा कि, उन्होंने यह भी बताया कि समाज के लोग छोटे गांव में बेटी देने और वहां से बहु लाने में कतराते है. सबसे पहले बायोडाटा देखा जाता है कि वे किस शहर से है. इस वजह से बच्चों की उम्र 30 से 35 वर्ष तक हो जाती है. छोटे गांव में पैदा होना दोष नहीं है. इसके लिए महिला मंडलों को भी आगे आने की जरुरत है. इसपर अंकुश नहीं लगाया तो आगे आने वाले 20 सालों में बिकट समस्या निर्माण होगी.
केवल डिग्री पाकर नहीं रुकना बल्कि आगे भी मेहनत करना चाहिए-सीपी डॉ.आरती सिंह
पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित मान्यवरों को संबोधित करते हुए कहा कि, हर कार्यक्रम में वे मराठी में भाषण देती है. आज उन्हें हिंदी में भाषण देने का अवसर मिला है. उन्होंने कहा कि राजस्थान की बहु होने के बाद भी वे अच्छी मराठी बोलने लगी है. उन्होंने कहा कि, सीए जैसा क्षेत्र महिला चुन रही है, यह बहुत अच्छी बात है. यह हमेशा ही पुरुषों का क्षेत्र रहा है. शादी के बाद पारिवारिक सहयोग न मिलने से महिलाओं का उभर पाना मुश्किल हो जाता है. इसलिए इस दिशा में भी लोगों को सोचना जरुरी है. हमें इतनी मेहनत के बाद डिग्री मिली है अब हमें आगे मेहनत नहीं करना यह सोचकर बैठना गलत है. हमें इसके बाद भी कडी मेहनत करते हुए अपना नाम सिध्द करना है. सीए परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि, मुझे गर्व हो रहा है कि इतनी बडी संख्या में हमारे यहां के बच्चों ने ऐसी कठिन परीक्षा पास कर ली. ऐसे क्षेत्र में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं के सामने चुनौती होती है. हरदिन चैलेंज होता हेै. इसलिए विश्राम किया तो पीछे रह जाएंगे. कडी मेहनत के साथ आगे बडे. उन्होंने कहा कि, इस उम्र में बिगडने चान्स अधिक रहते है. इसलिए बुर्जुगों की राय ले. साथ ही उन्होंने कहा कि, अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है और उपस्थित सभी सीए बनने वाले विद्यार्थियों को व आयोजकों को शुभकामनाएं दी.
उचित मार्गदर्शन न मिलने पर भी सफलता पायी- महापौर गावंडे
महापौर चेतन गावंडे ने सबसे पहले उपस्थित विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर शुभकामनाएं दी और कहा कि शहर के साथ राज्य व देश का नाम भी रोशन करे. उन्होंने कहा कि, कोरोना काल में उचित मार्गदर्शन नहीं मिला. इसके बाद भी इतनी बडी संख्या में इतनी अधिक सफलता हासिल की है, वे अभिनंदन के पात्र है. इसके साथ ही होनहार विद्यार्थियों के लिए राजस्थानी हितकारक मंडल के व्दारा ऐसा सराहनीय कार्यक्रम आयोजित किया. इसके लिए मंडल के सभी सदस्यों का अभिनंदन करते हुए उल्लेखनीय कार्य के लिए प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम हमेशा स्मरण में रहेगा.
सीए बने विद्यार्थियों का सत्कार
हाल ही में सीए जैसी कठिन परीक्षा पास कर अपने परिवार का नाम रोशन करने वाले बच्चों का राजस्थानी हितकारक मंडल व्दारा सत्कार समारोह आयोजित किया गया. इस समारोह में सीए बने मिनल राठी-गटाणी, एस डागा, अर्जुन पनपालिया, हिना भुतडा-लोहिया, धनश्री हेडा, धीरज राठी, पूजा पनपालिया, कपिल सोमानी, अखिल कासट, शरद सोमानी, खुशबी करवा-खंडेवलाल, यह डागा, राम सारडा, हिमांशु तापडिया, अभिलाष मुंधडा, कौशिक चांडक, आयुषी कोठारी, अंजली खंडेलवाल, गुंजन अग्रवाल, पलक भंसाली, शैलेश कठारिया, रचित कोठारी, शुभांगी बजाज, काजल जैन, अंकिता लोहिया को मंच पर उपस्थित मान्यवरों के हस्ते स्मृति चिन्ह, प्रमाणपत्र, मेडल व पुष्प देकर सत्कार किया गया.
* विशेष उपलब्धी प्राप्त महानुभवों का सत्कार
समारोह में यहां के हिरय्या नरसम्मा शिक्षा संस्था में आगामी 3 वर्ष के लिए कोषाध्यक्ष बनने पर सीए श्याम राठी का सत्कार किया गया. इसी तरह विदर्भ रेशीम में विदर्भ वकील एसो. में नियुक्त किये गए एड.जगदीश शर्मा, आईपीएसल क्रिकेट मैच के लिये चयन किये गए जितेश शर्मा, भातकुली नप में स्वीकृत पार्षद के रुप में चयनीत किये गए गिरीश कासट, भातकुली नप में स्वीकृत पार्षद चुनी गई शिल्पा राठी, भागवतगीता के 12 अध्याय कंठस्थ करने वाले बालक आरव लढ्ढा, इसी के लिए गरिमा आचलिया, इसी विषय पर दिवांश कलंत्री, ऋषभ भुतडा, सीनियर एसोसिएशन एम.वाय.भारत सरकार के पद पर नियुक्त करण शर्मा विद्यापीठ में एलएलएम की परीक्षा और तीन गोल्ड मेडल हाशिल करने वाली अनुश्री भंडारी, पांच वर्षीय एलएलबी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली रक्षा चोरडिया. एमबीए करने के बाद पीएचडी की उपाधी हासिल करने वाली चेतना सोनी, गोकुल बजाज, डॉ.गिरीष डागा, स्वराज शर्मा का भी स्मृति चिन्ह, मेडल, प्रमाणपत्र व पुष्प देकर उपस्थित मान्यवरों के हाथों सत्कार किया गया.