अमरावती

समाज कल्याण विभाग के छात्रालय कर्मचारियों का मानधन बढा

अमरावती/ दि.24 – सामाजिक न्याय व विशेष सहायता विभाग की ओर से अनुदानित छात्रावास चलाए जाते है. इन छात्रावास के अधीक्षक, रसोईए, मददनीस, चौकीदार पद पर अनेक कर्मचारी कार्यरत है. उन सभी कर्मचारियों का मानधन बढा दिया गया है. ऐसी जानकारी प्रादेशिक उपायुक्त सुनील वारे ने दी. अमरावती विभाग व अमरावती जिले में 64, अकोला 51, यवतमाल 171, बुलढाणा 41 तथा वाशिम जिले में 51 छात्रावासों को मिलाकर कुल 372 अनुदानित छात्रालय स्वयंसेवी संस्थाओं के मार्फत चलाए जाते है. छात्रालय चलाने वाले कर्मचारियों के मानधन में की गई वृद्धी के चलते विभाग के 1 हजार 145 कर्मचारियों को मानधन वृद्धी का लाभ मिलेगा.

Back to top button