अमरावती

धामणगांव तहसील की परिचारिकाएं बनी स्वास्थ्य सेवा की मजबूत नींव

घर की जिम्मेदारियां संभालते हुए दे रही सेवा

धामणगांव रेल्वे/प्रतिनिधि दि.१२ – कोविड काल में धामणगांव तहसील की परिचारिकाएं अपने घर की जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते हुए स्वास्थ्य सेवा की जिम्मेदारी पूरी कर रही है.शहर के ग्रामीण अस्पताल, चार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उपकेंद्र की परिचारिकाएं दिन-रात मरीजों को बेहतर सेवा दे रही है.
यहां बता दें कि कोरोना के विपदा की घड़ी में परिचारिकाएं कोरोना वॉरियर्स के रुप में मरीजों की सेवा कर रही है. इस दौरान परिचारिकाएं किसी भी प्रकार की शिकायत किये बगैर मरीजों की सेवा में लिप्त है. यहीं नहीं, परिचारिकाएं मरीजों को मेडिकल सुविधा देने के साथ ही उन्हें मानसिक रुप से मजबूत बनाने का भी काम कर रही है. कोरोना टेस्ट करवाने, टीकाकरण करवाने का कार्य गत डेढ़ वर्षों से परिचारिकाओं व्दारा किया जा रहा है. बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग का नियमित टीकाकरण, जेएसवाय, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, राष्ट्रीय कार्यक्रम के अलावा कोरोना जांच शिविर का भी आयोजन करने का काम परिचारिकाओं को करना पड़ रहा है. स्थानीय ग्रामीण अस्पताल की परिचारिका अस्मित चौधरी, वैशाली नगराले, अंजलि गभणे, दर्शना घोडके,वंदना जाधव, गौरी डेकाटे, नुपुर पगाडे, वैशाली पाटनकर सहित तहसील के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व उपकेंद्र की परिचारिकाओं ने स्वास्थ्य सेवा का व्रत लिया है. स्वास्थ्य सेवा के कार्य में तहसील स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हर्षल क्षिरसागर, ग्रामीण अस्पताल के वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. महेश साबले, राजेश कांबले, पर्यवेक्षक मनोहर डकरे, कार्यक्रम अधिकारी प्रशांत जोशी, रवि कोलटेके का सहयोग मिल रहा है.

  • 18 हजार लोगों का किया गया टीकाकरण

यहां के ग्रामीण अस्पताल, चार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उपकेंद्र के नियमित व अस्थाई परिचारिकाओं व्दारा तहसील के लगभग 18 हजार नागरिकों का कोरोना टीकाकरण किया गया है व अब तक यह प्रक्रिया जारी है.

Back to top button