अमरावती

प्रधानमंत्री आवास योजना के घरकुल का ताबा दिया जाए

लाभार्थी अक्षय पाटिल की जिलाधिकारी से मांग

अमरावती दि.31 – प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी अक्षय दामोदराव पाटिल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के घरकुल का ताबा दिए जाने की मांग जिलाधिकारी पवनीत कौर से की है. जिसमें उन्होंने इस आशय का निवेदन जिलाधिकारी पवनीत कौर को सौंपा.
निवेदन में कहा गया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवेदन किए जाने पर उसे कृष्णा नगर तपोवन यहां प्रकल्प की इमारत में क्रमांक 303 घरकुल का वितरण किया गया था. किंतु घरकुल का निर्माण कार्य अधूरा है. और संपूर्ण परिवार की जिम्मेदारी उस पर है और उसे किराए के घर में रहना पड रहा है. घरकुल के लिए हाउसिंग फायनेंस की भी इमआई शुुरु है. ऐसी परिस्थिति में पिछले दो वर्षो से कोरोना के चलते काम धंधा भी ठप है तत्काल घरकुल का वितरण किया जाए ऐसी मांग लाभार्थी अक्षय दामोदर पाटिल व्दारा जिलाधिकारी से की गई. इस समय दिलीप सोलंके, राहुल खंडारे सहित लाभार्थी उपस्थित थे.

Back to top button