रेती की मांग को लेकर घरकुल लाभार्थियों ने तहसीलदार को घेरा
कांग्रेस के नेतृत्व में किया प्रदर्शन
विधायक जगताप ने १५ तक दिया अल्टिमेटम
धामणगांव रेलवे/दि. ९- ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में घरकुल का निर्माणकार्य रेती के अभाव में रुक गया है. महाराष्ट्र सरकार ने ६०० रु. प्रति ब्रास के दाम पर रेती उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया था, लेकिन बारिश के मौसम के मुहाने पर आज तक रेती निविदा प्रक्रिया नहीं हुई. बारिश हुई तो घरकुल का निर्माण कार्य नहीं कर पाएंगे. इसलिए रेती के लिए पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने सरकार को १५ मई तक का अल्टीमेटम देते हुए आंदोलन किया. कांग्रेस पार्टी की ओर से सोमवार को घरकुल लाभार्थियों ने तहसीलदार को घेरा और रेती की मांग की. उसी तरह ११ अप्रैल से पंचायत समिति स्तर पर रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत मस्टर की प्रक्रिया बंद है. इस वजह से ग्रामीण क्षेत्र में कुओं का निर्माण, घरकुल, पौधारोपण आदि काम प्रभावित हुए हैं. रोगायो अंतर्गत मजदूरों को काम न मिलने से भुखमरी की नौबत आई है.
जलगांव आर्वी के पारधी बेडे पर शौचालय के अभाव में महिलाओं को असुविधा हो रही है. यह समस्याएं आठ दिनों में हल नहीं हुईं, तो आंदोलन का चेतावनी दी गई है. १५ मई तक सभी समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ, तो १५ मई को स्थानीय तहसील कार्यालय के सामने ठिया आंदोलन का इशारा पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप ने दिया है. उनके साथ बडी संख्या में घरकुल लाभार्थी, किसान, खेत मजदूर उपस्थित थे. सोमवार को किए गए धरना आंदोलन में पंस सभापति बेबी उईके, कांग्रेस तहसील अध्यक्ष पंकज वानखडे, पूर्व जिप सदस्य मोहन पाटिल घुसलीकर, सुरेश निमकर, शहर कांग्रेस के अध्यक्ष प्रदीप मुंदडा, पूर्व शहराध्यक्ष नितिन कनोजिया, पूर्व जिला परिषद सदस्य अनीता मेश्राम, पंस सदस्य शुभम भोंगे, शहर कार्याध्यक्ष चंदू डहाणे, पूर्व सरपंच विठ्ठल सपाटे, पूर्व तहसील अध्यक्ष रवि बिरे, कृषि मंडी संचालक रवि भुतडा, दिनकर जगताप, मुकुंद माहोरे, मंगेश बोबडे, प्रशांत हुडे, सुनील भोगे, मुकेश राठी, तहसील युकां अध्यक्ष ऋषि जगताप, शहर युकां अध्यक्ष आशीष शिंदे, सरपंच अविनाश मांडवगडे, सतीश हजारे, अज्जू पठान, दिवाकर ठाकरे, विश्वेश्वर दिघाडे़, समीर पाटिल, राहुल ठाकरे, प्रफुल्ल कडू, रमाकांत इंगोले, रूपेश गुल्हाने, महिंद्र नेवारे, उमेश सिसोदे, मनोज तायडे, मीनाक्षी ठाकरे, संदीप भोगे, अतुल भोगे, शुभम तरोणे, वैभव पावडे, विलास डुकरे, मुन्ना पाटिल, निवृत्ति वैद्य, पिंटू मस्के, मयूर डुबे, राजू धारवाले सहित असंख्य कांग्रेस कार्यकर्ता व घरकुल लाभार्थी सहभागी हुए थे.