अमरावतीफोटोमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
यातायात सिपाही की मानवता

अमरावती/दि.10- पंचवटी चौक पर तीन नेत्रहीनों को सडक पार करवाते यातायात सिपाही जीवन मकेश्वर. सितंबर को गिविंग माह माना जाता है. ऐसे में असीम मानवीयता का अपने कर्तव्य को निभाते हुए परिचय देने वाले जीवन मकेश्वर के कार्य की वहां मौजूद वाहन चालकों ने निश्चित ही मन ही मन सराहना की होगी.