अमरावती

पगडंडी रास्ते को लेकर दूसरे दिन भी जारी रहा अनशन

प्रशासन ने नहीं ली दखल

  • महिलाओं का अनशन को मिल रहा समर्थन

नांदगांव पेठ/प्रतिनिधि दि.२० – पगडंडी रास्ते की मांग को लेकर शुक्रवार से पत्रकार मंगेश तायडे के नेतृत्व में गांववासियों ने आमरण अनशन शुरु किया है. इस अनशन को परिसर की महिलाओं ने भी उत्स्फूर्त प्रतिसाद दर्शाया. अनशन मंडप के महिलाओं ने भेंट देकर इस हक की लड़ाई में हम भी शामिल होने की बात कही. प्रशासन व्दारा इस बात की दूसरे दिन भी दखल नहीं ली. मात्र पत्रव्यवहार कर प्रशासन अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ते दिखाई दे रहा है.
नांदगांव पेठ खानापुर पगडंडी रास्ते पर किये गये अतिक्रमण के विरोध में शुक्रवार से पत्रकार मंगेश तायडे, भारतसिंग बैस, विजय राऊत, मयूर काकडे, गौरव वीर आदि ने अनशन शुरु किया. अनशन शुरु करते ही प्रशासन ने तुरंत ही गैर आवेदनकर्ता दिलीप राऊत को काम स्थगिती की नोटीस भेजी व धड़ल्ले से शुरु किये गये निर्माण कार्य को रोका. लेकिन दूसरे दिन शाम तक किसी भी प्रकार का लिखित आश्वासन नहीं दिये जाने के कारण अनशनकर्ताओं ने आंदोलन जारी रखा. जिससे दो अनशनकर्ताओं की तबीयत बिगड़ गई. जिस पर वैद्यकीय टीम ने उपचार लेने की विनती की, लेकिन अनशनकर्ता ने वैद्यकीय उपचार नहीं कराया.
इस समय परिसर की अनेक महिलाओं ने अनशन मंडप को भेंट देकर पगडंडी रास्ते की मांग का स्वयंस्फूर्ति से समर्थन किया. इस समय राजू चिरडे, तिरमदास पटके, सुरज बैस, शशी मुले, पंकज देशमुख, चंदू पिसे,रत्नाकर राजूरकर,उमेश तायडे,राजन देशमुख, प्रल्हाद पटके, सुरज बैस, कुमोद पांडे, सचिन इंगले, सत्यजीत राठोड, अनुप भगत, विनोद इंगले, माणिक काकडे, राम चंदेल, राहुल उके, उमेश लोटे, संदीप बाजड, उत्तम ब्राम्हणवाडे, अमोल नानोटकर, आकाश चिरडे, सिंधू डोइफोडे, सतीश वाघमारे, मधुकर देशमुख, मनोज डोईफोडे, बाबाराव डोइफोडे, गजानन डोईफोडे, संजय खंडारे, दिनकर सुंदरकर,संतोष इंगले,उमेश गणोरकर आदि सहित परिसर वासी उपस्थित थे.

  • जि.प. सदस्य गेडाम ने दी भेंट

अनशन मंडप को जिला परिषद सदस्य भारती गेडाम ने आज सुबह भेंट दी. अनशनकर्ताओं से भेंट कर उनसे पूछताछ की गई व मांग के संदर्भ में अधिकारियों से चर्चा कर शाम तक न्याय दिलाने का आश्वासन उन्होंने इस समय दिया.

Related Articles

Back to top button