दिनदहाडे घरफोडी करनेवाले पति-पत्नी धरेे गए
दिनदहाडे घरफोडी करनेवाले पति-पत्नी धरेे गए

* ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस के दल ने लिया हिरासत में
अमरावती/दि.22 – समिपस्थ चांदुर रेलवे पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत विगत 8 मार्च को जालान लेआऊट परिसर निवासी महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि, वह 3 मार्च को अपने घर पर ताला लगाकर बाहरगांव गई थी और इस बीच किसी अज्ञात ने उसके घर का ताला-कुंडी तोडकर घर के भीतर से 4 लाख 80 हजार रुपए मूल्य के सोने के आभूषण चुरा लिए. इस मामले की जांच करते हुए ग्रामीण अपराध शाखा की पुलिस के दल ने दिनदहाडे घरफोडी व सेंधमारी की वारदात को अंजाम देनेवाले एक महिला व पुरुष कोे हिरासत में लिया है. जो आपसी रिश्ते में पति-पत्नी है. साथ ही इन दोनों की निशानदेही पर चोरी का सोना खरीदने वाले सोनार को भी पकडा गया है. पकडे गए पति-पत्नी के नाम शेख नसीम शेख सलिम (40) व सीमा उर्फ हेमा परवीन शेख नसीम (45, दोनों सादिया नगर, अमरावती निवासी) तथा सोनार का नाम प्रफुल सुधाकर पाठक (44, महेंद्र कॉलोनी) बताए गए है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक चांदुर रेलवे के जालान लेआऊट परिसर निवासी महिला के घर पर हुई चोरी के मामले की समांतर जांच करते हुए ग्रामीण अपराध शाखा के दल ने चांदुर रेलवे उपविभाग में रिकॉर्ड पर रहनेवाले आरोपियों की जानकारी हासिल करनी शुरु की. तभी ग्रामीण अपराध शाखा के दल को मुखबिरों के जरिए सूचना मिली कि, यह वारदात मुलत: अमरावती निवासी तथा इन दिनों चंद्रपुर में रह रहे शेख नसीम और उसकी पत्नी सीमा उर्फ हेमा परवीन ने साथ मिलकर की है और वे दोनों इस समय पुलगांव के बस स्टैंड परिसर में घूम रहे है. जिसके बाद अपराध शाखा के दल ने तुरंत ही पुलगांव बस स्टैंड परिसर पहुंचकर वहां से दोनों पति-पत्नी को अपने हिरासत में लिया. साथ ही दोनों से कडाई के साथ पूछताछ की, तो दोनों ने चोरी की वारदात को लेकर कबूली देते हुए बताया कि, उन्होंने चुराया गया सोना सराफा मार्केट में सुनारी का काम करनेवाले प्रफुल पाठक को 2 लाख 91 हजार रुपए में बेचा था. जिसके चलते ग्रामीण अपराध शाखा के दल ने चोरी का सोना खरीदने के अपराध में प्रफुल पाठक को भी हिरासत में लिया. वहीं पकडे गए पति-पत्नी ने चांदुर रेलवे में 2 तथा मोझरी, धामणगांव रेलवे और दर्यापुर में 1-1 ऐसी कुल 5 घरफोडी की वारदातों को लेकर कबूली दी. जिसके बाद तीनों आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए चांदुर रेलवे पुलिस के हवाले कर दिया गया.
यह कार्रवाई प्रभारी पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के मार्गदर्शन व ग्रामीण अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक किरण वानखडे के नेतृत्व में पीएसआई मोहम्मद तसलीम व मूलचंद भांबूरकर, पुलिस कर्मी अमोल देशमुख, मंगेश लकडे, सचिन मसांगे, दिनेश कनोजिया व चालक संजय प्रधान के पथक द्वारा की गई.