अमरावतीमहाराष्ट्र

खेत की रखवाली करने गए ग्राप सदस्या के पति की निर्मम हत्या

खोलापुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती/दि.24– शहर में विगत कई महीनों से हत्या का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. इसी बीच अज्ञात हमलावारो ने ग्राम पंचायत सदस्या के 40 वर्षीय किसान पति पर धारदार हथियारों से हमला कर उसकी हत्या कर दी और उसके शव को खेत की झाडियों में फेंक दिया. यह घटना खोलापुरी गेट थाना अंतर्गत आने वाले लोणटेक परिसर के गोपगव्हाण पुर्नवसन परिसर में घटी. मृतक का नाम सुनील सुखदेवराव सोलंके (गोपगव्हाण पुर्नवसन) है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक सुनील सोलंके ने गोपगव्हाण खेत परिसर में अपने एक परिचित को खेत बटाई के लिए दिया था. हमेशा की तरह सुनील सोलंके 21 दिसंबर की रात खेत में खडी फसल की देखरेख के लिए गया था. जिसमें रविवार 22 दिसंबर को बकरी चराते वक्त खेत में लगी झाडियों के बीच चारवाहों को उसका शव दिखाई दिया. चारवाहों ने तत्काल डॉयल 112 पर फोन किया और शव मिलने की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही खोलापुरी गेट थाना प्रभारी मोहन कोटनाके, अपराध शाखा युनीट-2 के पीआई बाबाराव अवचार, राजापेठ के एसीपी जयदीप भंवर, सीपी स्पेशल स्कॉड सहित पुलिस का दल घटना स्थल पर पहुंचा. इसके साथ ही श्वान पथक व फॉरेंसिक टीम भी घटना स्थल पर पहुंची. पुलिस ने जब शव का निरीक्षण किया तो सुनील की गर्दन सहित छाती पेट पर धारदार हथियार से अनेक वार किए जाने की बात सामने आयी. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर शव को जिला अस्पताल भिजवाया. सुनील सोलंके की हत्या किसने और क्यों की अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ. मृतक सुनील सोलंके की पत्नी गोपगव्हाण ग्राम पंचायत की सदस्या होने से इस हत्या के पीछे कोई राजनीतिक या पुराना विवाद होने की शंका जताई जा रही है.

तीन संदिग्ध गिरफ्तार
सुनील सोलंके का खेत बांध परियोजना में अधिग्रहित किए जाने से उसे एवज में मुआवजा मिला. सुनील ने दूसरा खेत खरीदा. परिसर में वह 35 एकड खेती की बटाई का काम कर रहा था. बटाई में ही विवाद भी हुए. पुलिस को इन विवादों की जानकारी मिलने के बाद तीन आरोपीयों को संदेह के आधार पर बंदी बनाए जाने का समाचार है. पुलिस ने कहा कि इन संदिग्ध आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. उधर गांव के रिश्तेदारों ने जिला अस्पताल में पीएम के लिए लाए गए शव को स्वीकार करने से मना कर दिया. उन्होंने हमलावरों की गिरफ्तारी की शर्त रखी. जिससे तनाव पूर्ण हालात हो गए थे.

Back to top button