धारणी/दि.12 – तहसील के अति दुर्गम क्षेत्र स्थित रेहट्या गांव में आग लगकर एक झोपडी जलकर खाक होने की घटना रविवार को घटी. ग्रामवासियों के अथक प्रयास से आग पर काबु पाया गया. जिससे बडा अनर्थ टला.
पिछले सात वर्ष पूर्व इसी गांव में लगी आग में 15 घर जलकर खाक होने की घटना गांववासियों को फिर से याद आयी. धारणी से 38 किलोमीटर दूर रेहट्या गांव के एक झोपडी में आग लग गई. इस आग में झोपडी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है. आदिवासियों ने खुद ही आग पर काबु पाया. विधायक राजकुमार पटेल ने धारणी नगर नप के दमकल विभाग को रवाना किया था, परंतु तब तक झोपडी में लगी आग में अनाज, बर्तन, कपडे, किराना सामग्री व अन्य जीवनावश्यक वस्तुए जलकर खाक हो गई. पीडित आदिवासी परिवार को जरुरी सहायता दी गई.