अमरावती

नेत्रहीन युवकों के भजनों ने भक्तों को झूमने पर किया विवश

जन्माष्टमी महोत्सव के अवसर पर माहेश्वरी भवन में भजन संध्या

रात 12 बजे श्रीकृष्ण जन्म, महाआरती व महाप्रसाद
अमरावती- दि.20  श्री माहेश्वरी पंचायत व्दारा संचालित स्थानीय रंगारी गली स्थित राधाकृष्ण मंदिर की ओर से श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया. शुक्रवार की शाम अनोखी भजन संध्या आयोजित की गई. जिसमें चेतन सेवांकुर आर्केस्ट्रा के 8 नेत्रहीन युवकों ने भगवान श्रीकृष्ण के एक से बढकर एक भजन प्रस्तुत कर उपस्थित भक्तों को झूमने के लिए मजबूर किया. रात 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण का जन्म, महाआरती व महाप्रसाद का भक्तों ने लाभ उठाया.
रात 8 बजे धनराज लेन स्थित माहेश्वरी भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया. मंदिर तथा माहेश्वरी भवन को खुबसुरत रोशनाईयों ने नहालाया गया था. इस अवसर पर चेतन सेवांकुर परिवार वाशिम व संगीता खंडेलवाल की ओर से भजनों का कार्यक्रम रात 11 बजे तक चलाया गया. रात 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के पश्चात महाआरती की गई व इसके बाद पंजरी का प्रसाद वितरित किया गया. जन्मोत्सव व नंदोत्सव का कार्यक्रम भलीभांती पूर्ण कराने के लिए मंदिर के सचिव नितीन सारडा, विजयप्रकाश भुतडा, विजयप्रकाश चांडक, संयोजक मधुसुदन करवा ने अथक प्रयास किये.
समारोह में माहेश्वर पंचायत के अध्यक्ष प्रा. जगदीश कलंत्री, सचिव नंदकिशोर कलंत्री, सुरेश साबू, केशरीमल झंवर, राजेंद्र सोमानी, सुरेश राणे, नितीन सारडा, संजय राठी, दामोदर झंवर, विजयप्रकाश चांडक, डॉ. नंदकिशोर भुतडा, राधेश्याम भुतडा, अशोक जाजू, विनोद जाजू, प्रकाश केला, शिव सोनी, नरेश डागा, दिनेश मनियार, आशिष मुंधडा, प्रा. प्रवीण नावंदर, नंदकिशोर कलंत्री, घनश्याम वर्मा, संजय भुतडा, सुनील मंत्री, संतोष हेडा, विठ्ठल बागडी, विरेंद्र शर्मा, श्याम शर्मा, राजकुमार टवानी, मनमोहन गग्गड, महेश मोहता, संजय अग्रवाल, सूरज हेडा, कमल सोनी, संतोष तुपटकर, शशी जुली, रानी करवा, महिला मंडल अध्यक्षा संगीता खंडेलवाल, सरिता सोनी, सौ. तापडिया, कुंजन लढ्ढा, संगीता टवानी, रेखा हेडा, शोभा चांडक, ज्योती लढ्ढा, भाविक मंत्री, राजेश राठी, विशाखा चांडक, संगीता मालानी, मालानी, वसंत कलंत्री, राजू कासट, नरेश मालानी, दिनेश चांडक, श्रीमत वर्मा, डॉ. सावजी, रामेश्वर गग्गड, ओमप्रकाश चांडक, अजय मंत्री समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.
बॉक्स
चेतन सेवांकुर आर्केस्ट्रा के सदस्य
भजनों के माध्यम से समा बांधने वाले चेतन सेवांकुर आर्केस्ट्रा के कलाकार किबोर्ड वादक चेतन उचितकर, पॉड वादक अमोल गोडघासे, ढोल वादक संदीप भगत, रिंग वादक गजानन दाभाडे, राहुल वाल्मिकन, गायक दशरथ जोगदंड, गायिका अश्विनी पवार, गायक धिरज चौरपगार, साउंड ऑपरेटर विक्की तायडे, चालक पांडुरंग सजनाईक, नंदीनी जोगदंड आदि कलाकारों ने उपस्थितों को मंत्रमुग्ध किया था.

Back to top button