तट्टे व जाने परिवार का आदर्श विवाह समारोह
वृक्षारोपण के साथ अंध व अपंगों को किया किराना वितरण
अमरावती/दि.10– विवाह समारोह में बडे प्रमाण में खर्च न कर वृक्षारोपण व अंध अपंगों को किराना वितरण कर विवाह समारोह का आयोजन तट्टे व जाने परिवार द्बारा किया गया. जिसकी सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है. मोर्शी तहसील के तहसील अंतर्गत आने वाले लेहेगांव के पूर्व सरपंच डॉ. अनिल तट्टे व वर्धा जिला मराठा सेवा संघ अध्यक्ष आर्वी के एड. सुरेंद्र जाने परिवार ने विवाह समारोह में अनावश्यक खर्च न कर सामाजिक उपक्रम द्बारा विवाह समारोह पर वृक्षारोपण के साथ अंध व अपंगों को किराना वितरण किया. कुलदीप तट्टे व मृदुल जाने का विवाह शिव मंगल कार्यालय आर्वी में मान्यवरों की उपस्थिति में संपन्न हुआ. इस अवसर पर वर-वधु की शुभहस्ते मां जिजाउ व छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का पूजन कर वृक्षारोपण किया गया तथा पौधों के वितरण के साथ अपंगों को किराना वितरण व तृतीय पंथियों को आर्थिक सहायता व कपडों का वितरण किया गया.
आदर्श विवाह समारोह में जिले की पालकमंत्री यशोमति ठाकुर, पूर्व लेडी गव्हर्नर डॉ. कमल गवई, विधान परिषद सदस्य प्रवीण पाटील, विधायक दादाराव केचे, विधायक सुलभा खोडके, श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख, पूर्व राज्यमंत्री डॉ. सुनिल देशमुख, पूर्व जिप अध्यक्षा सुरेखा ठाकरे, रिपाई नेता रामेश्वर अभ्यंकर, शिवसेना जिला प्रमुख राजेश वानखडे, कीर्ति अर्जुन, पूर्व जिप अध्यक्ष रमेशपंत वडस्कर, प्रा. विरेंद्र कडू, पूर्व विधायक साहेबराव तट्टे, पूर्व विधायक अमर काले, डॉ. रिपल राणे, पूर्व न्यायाधीश संजीव बेलागली, पूर्व न्यायाधीश तनुजा धोटे, एड. गोविंदराव धोटे, राष्ट्रवादी जिलाध्यक्ष सुनिल वर्हाडे, मोर्शी तहसील कांग्रेस अध्यक्ष रमेश काले आदि मान्यवर उपस्थित थे.