अमरावती

राष्ट्रीय एकात्मता हेतु महापुरुषों के विचारों की आज नितांत आवश्यकता

प्रा. अनिल बेलसरे का प्रतिपादन

महात्मा गांधी व शास्त्रीजी की जयंती मनाई
शेंदुरजनाघाट-/दि.4  राष्ट्रीय एकात्मता यह देश का अविभाज्य भाग है. जिसके चलते अपना देश अखंड है. राष्ट्रीय एकात्मता के लिए महापुरुषों के विचारों की नितांत आवश्यकता होने का प्रतिपादन पर्यवेक्षक प्रा. अनिल बेलसरे ने किया. शहर के जनता हाइस्कूल, एन.जी. मोघे कनिष्ठ महाविद्यालय व जनता उच्च माध्यमिक व्यवसाय अभ्यासक्रम महाविद्यालय के प्रांगण में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लालबहादूर शास्त्री की जयंती उत्साह के साथ मनाई गई. इस समय अध्यक्षीय भाषण में मार्गदर्शन करते समय वे बोल रहे थे.
पर्यवेक्षक प्रा. अनिल बेलसरे की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रुप में प्राचार्या नीलिमा मालपे, प्रा. सुनील पोटदुखे उपस्थित थे. इस समय प्रमुख वक्ता के रुप में ज्येष्ठ शिक्षक भोजराज बोरकर आदि मान्यवर मंचासीन थे. इस समय मान्यवरों के हाथों महात्मा गांधी व लाल बहादूर शास्त्री की प्रतिमा का पूजन कर माल्यार्पण किया गया. प्रा. बेलसरे ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकात्मता व समाज शिक्षा के बारे में प्रेरणा दी. इस समय कक्षा पांचवीं से बारहवीं के कुछ विद्यार्थियों ने महात्मा गांधी व लालबहादूर शास्त्री के जीवन चरित्र पर अपने विचार व्यक्त किये. प्राचार्या नीलिमा मालपे ने भी समयोचित मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम का प्रास्ताविक, संचालन व आभार प्रदर्शन प्रा. पंकज भोगे ने किया. इस अवसर पर बरी संख्या में विद्यार्थी, शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे.

जरुड ग्रामपंचायत में महापुरुषों को अभिवादन
शेंदुरजनाघाट- जरुड के ग्रामपंचायत कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादूर शास्त्री की जयंती निमित्त उनकी प्रतिमा का पूजन व माल्यार्पण कर ग्रा.पं. पदाधिकारी, सदस्य व कर्मचारियों ने अभिवादन किया.
इस अवसर पर सरपंच सुधाकर मानकर, उपसरपंच शैलेश ठाकरे, ग्रामविकास अधिकारी भारत लांडगे, ग्रामपंचायत सदस्य हर्षा पडोले, उज्जवला पोकले, पुष्पा बेले, हर्षाली धर्मे, आशिष आंडे, संजय ढाले, वरिष्ठ लिपिक संजय देशमुख, लिपिक रोशन पडोले, संगणक परिचालक शुभम धर्मे आदि सहित ग्रामपंचायत कर्मचारी उपस्थित थे.

धनोडी की जि.प. शाला में महापुरुषों की जयंती
शेंदुरजनाघाट- धनोडी की जि.प.पूर्व माध्यमिक शाला में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादूर शास्त्री की जयंती निमित्त उनकी प्रतिमा का पूजन कर माल्यार्पण किया गया. इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों ने भाषण द्वारा इन महापुरुषों के कार्यों पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में ग्रामपंचायत सरपंच संजय आंडे, मुख्याध्यापक हेमंत बगेकर, शिक्षक शिवशंकर गोरले, सतीश शहाडे, सुरेखा राऊत, मीना बडवाईक सहित विद्यार्थी व पालक बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button