अमरावतीमहाराष्ट्र

अयोध्या के ‘श्रीराम’ की प्रतिकृति में साकार की ‘बप्पा’ की प्रतिमा

दस दिनों तक दस विभिन्न उपक्रम

* बाल दीपक गणेश मंडल का आयोजन
* युवतियों की सुरक्षा के लिए दुर्गा नारी आत्मरक्षा प्रशिक्षण
नांदगांव पेठ/दि.17-अयोध्या में स्थापित की गई श्रीराम की प्रतिकृति जैसी बप्पा की आकर्षक प्रतिमा यहां के बाल दीपक गणेश मंडल ने साकार की. बप्पा की इस प्रतिमा को देखने के लिए भक्तों की भीड बढी है. बाल दीपक गणेश मंडल ने इस गणेशोत्सव में दस दिनों तक दस विभिन्न उपक्रम चलाने का संकल्प किया था. सामाजिक कार्य के साथ-साथ युवतियों की सुरक्षा के लिए दुर्गा नारी आत्मरक्षा प्रशिक्षण देने का कार्य भी इस मंडल द्वारा शुरु है.
राजपुतपुरा के स्व.लालसिंहजी राठोड ले आउट में इस साल बाल दीपक गणेश मंडल ने अयोध्या के मंदिर की झांकी साकार की है. श्रीराम की प्रतिकृति में बप्पा की प्रतिमा साकार की है. उल्लेखनीय यह है कि, ग्रामपंचायत में काम करने वाले सफाई कामगारों द्वारा मंडल के बप्पा की स्थापना व पहली आरती की गई. गांव में सेवा देने वाले सभी सफाई कर्मियों का मंडल के पदाधिकारियों ने शॉल व श्रीफल देकर सम्मान किया.
* ग्रा.पं. सदस्य व ग्रामविकास अधिकारी का सत्कार
हाल ही में हुई सभा में काशिनाथ धाम के पक्ष में रहने वाली सरपंच कविता डांगे,ग्रामविकास अधिकारी हर्षदा बोंडे, सदस्य आशा चंदेल, वृषाली इंगले, उर्मिला गायगोले,विभा देशमुख, मंदा कापडे,वंदना भटकर,शिवराजसिंह राठोड,छत्रपति पटके,बलविर चव्हाण,गोलू नागापुरे,जगदीश इंगोले इस सदस्यों का शॉल व श्रीफल देकर सत्कार किया गया.

Related Articles

Back to top button