ऐतिहासिक रही ‘मेलघाट के राजा’ की विसर्जन शोभायात्रा
विधायक राजकुमार पटेल व सभापति रोहित पटेल के मार्गदर्शन हुई थी स्थापना
* शोभायात्रा में शामिल हुए विविध ढोल पथक
धारणी/दि.4-‘मेलघाट का राजा’ की 15 फीट की भव्य प्रतिमा विधायक राजकुमार पटेल एवं कृषि उपज बाजार समिति के सभापति रोहित पटेल के मार्गदर्शन यहां के रंगभवन मैदान पर भव्य पंडाल में विराजित की गई थी. 13 दिवसीय गणेशोत्सव मनाने के बाद सोमवार 2 अक्टूबर को मेलघाट के राजा की भव्य विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई. यह शोभायात्रा ऐतिहासिक रही. धारणी शहर के होली चौक में शोभायात्रा पहुंचने पर विधायक राजकुमार पटेल एवं उनकी पत्नी सुनिता पटेल के हाथों आरती की गई. शोभायात्रा में अशोक मंडल अखाडा, ब्रह्मपुर, रामराज्य पथक, समर्थ डीजे, अकोला के बारूड गांव से ढोल ताशा, वाघमारे बैंजो, महाकाली बैंजो सावलीखेडा सहित विविध झांकियां सहभागी हुए थे. इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक पटाखे शोभायात्रा का आकर्षण रहे. ढोल ताशा की गूंज के साथ निकली इस भव्य शोभयात्रा में बडी संख्या में नागरिक सहभागी हुए. मेलघाट के राजा का तापी घाट, भोकरबर्डी में विसर्जन किया गया.
गणेशोत्सव दौरान भव्य रक्तदान, दिव्यांगों को तिपहिया साइकिल का वितरण, नेत्रजांच शिविर का आयोजन कर जरूरतमंद मरीजों को चश्मा वितरण आदि उपक्रम लिए गए. तथा महाप्रसाद का भी आयोजन किया गया था. जिसका लाभ सैकडों गणेशभक्तों ने लिया, यह जानकारी मंडल के संस्थापक अध्यक्ष वृषभ घाडगे ने दी.