अमरावतीमहाराष्ट्र

शिवाई गणेश मंडल की विसर्जन शोभायात्रा बनी आकर्षण का केन्द्र

ढोल ताशे और मृदंग की ताल पर दी बाप्पा को बिदाई

नांदगांव खंडेश्वर/दि. 19 – स्थानीय शिवाई गणेश मंडल द्बारा 10 दिनों तक श्रध्दाभाव के साथ गणपति बाप्पा की विधिवत आरती की गई. इस साल पूना के दगडू सेठ हलवाई के गणेश प्रतिकृति मंडल द्बारा साकार की गई थी. जिसके दर्शन करने भाविकों की भीड उमडी. शहर के शिवाई गणेशोत्सव मंडल में पिछले 45 सालों से गणेशोत्सव दरमियान विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम व देशभक्ति पर आधारित गीतों के कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाता है. वहीं छोटे- छोटे बच्चों के लिए भी हर साल कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.
10 दिनों तक बाप्पा की पूजा आराधना के पश्चात कल गणपत्ति बाप्पा की विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में भगवान श्री राम, छत्रपति शिवाजी महाराज, शहीद जवानों, महात्मा फुले, संत गोरा कुम्हार, लोकमान्य तिलक, डॉ. बाबासाहब आंबेडकर जैसे महापुरूषों के तेलचित्र सहीत विविध झांकियों को दर्शाया गया था. शोभायात्रा में भजन मंडल द्बारा टाल मृदंग व ढोल ताशे के गजर में बाप्पा का जयजयकार किया गया. शोभायात्रा में श्रीराम, बजरंग बली, शंकर पार्वती, संत गाडगे बाबा, राधाकृष्णन आदि की झांकियां साकार की गई थी. इन झांकियों ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया.
विसर्जन शोभायात्रा के दौरान पुलिस बंदोबस्त भी चाकचोबंद था. विसर्जन शोभायात्रा को सफल बनाने ऋषिकेश काकडे, आकाश काकडे, ओम काकडे, योगेश चिमटे, अमन काकडे, मयूर काकडे, अक्षय मुके, राहुल मुके, अजय काकाडे, कुणाल काकडे, विलास मारोटकर, अनूप काकडे, किशोर काकडे, तन्मय काकडे, हर्षल मारोटकर, नीलकमल मारोटकर, महेश काकडे, शंकर मुके आदि ने अथक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button